क्या आप को पता है की 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है, यह वलयाकार सूर्य ग्रहण है, जिसमें भगवान सूर्यए क चमकीले चाँद की तरह दिखेंगे, क्योंकी चाँद के 99% हिस्सा चंद्रमा से सूर्य ढक जायेगे. मतलब सूर्य केवल 1 % हिसा ही देखेगा, वैसे ये ग्रहण पूरी दुनिया में लगाने वाली है जो लगभग 03 बजे तक रहेगा.
आप को बात दें की ये सूर्य ग्रहण इस साल का सबसे लंबा ग्रहण होगा, लगभग पूरे दुनियाँ के साथ साथ भारत के विभिन्न सहारों में अलग-अलग समय पर दिखेगा, जिसका अलग अलग समय भी होगा, मै आप को भारत के विभिन्न सहरो के अनुसार बताऊँगा की कब-कब किस शहरों में सूर्य ग्रहण कब दिखेगा.
21 जून 2020 को एक बड़ी खगोलीय घटना Surya Grahan के रूप में होने वाला है. इस खगोलीय घटना को हर कोई देखना चाहता है. वैसे यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, सबसे बड़ी बात है सूर्य कुछ समय के लिए चांद की छाया से पूरी तरह से ढक जायेगें और यही नहीं बल्कि दुनियाँ के कई हिस्सों में दिन में ही अंधेरा छा जाएगा. आप इस नजरों को देखना ना भूलें क्योंकी काफी लंबे समय के बाद ऐसा नजारा देखने को मिलेने वाला है, आप के जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले 1995 में सूर्य ग्रहण ऐसा दिखा था और आज कितने सालों बाद दोबारा देखने को मिल रहा है.
दुनिया के किन-किन देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse ) नजारा
भारत के साथ-साथ यह पूरे दुनिया में ग्रहण लगाने वाला है जैसे काठमांडू, कराची, अबू धाबी, बैंकाक, जैसे शहरों और देशों में भी दिखेगा इसके अलावा ताइवान, चीन, मध्य अफ्रिका में भी आप सूर्य ग्रहण को पूर्ण से दखे सकते है, जिसका अद्भुत नजारा दिखने वाला है.
शहरों के अनुसार सूर्यग्रह के अद्भुत नजरा :-
पटना सुबह 10:37 से 2:10 बजे तक
मुंबई सुबह: 10:01 से 1:28 बजे तक
दिल्ली सुबह 10:20 से 1:49 बजे तक
लखनऊ सुबह: 10:26 से 1:53 बजे तक
कानपुर सुबह 10:24 से 1:49 बजे तक
हैदराबाद 10 :15 से 1:34 बजे तक
चेन्नई सुबह: 10: 22 से 1:39 बजे तक
कोलकाता सुबह 10:46 से 2:17 बजे तक
पुणे सुबह 10:03 से 1:31 बजे तक
कुरुक्षेत्र सुबह 10:21 से 1:44 बजे तक
शिमला में सुबह 10:23 से 1:48 बजे तक
गोरखपुर में सुबह 10:32 से 2:05 बैज तक
जयपुर सुबह 10:15 से 1:34 बजे तक
गया बेंगलुरु सुबह 10:13 से 1:33 बजे तक
इंदौर में सुबह 10:11 से 1:42 बजे तक
अहमदाबाद सुबह 10:04 से 1:32 बजे तक
लुधियाना में सुबह 10:21 से 1:45 बजे तक
देहरादून में सुबह 10:24 से 1:51 बजे तक
जालंधर में सुबह 10:20 से 1:44 बजे तक
आप अपने शहर के अनुसार देखे सकते है, जो काफी समय तक दिखेगा, इस सूर्य ग्रहण का नजारा काफी देखने वाला होने वाला है, इसे देखना ना भूलें
कैसे देखें सूर्य ग्रहण – क्या-क्या रखें सावधानियाँ
कभी भी सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से ना देखें आप एक बार चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देख सकते है लेकिन सूर्य ग्रहण देखते समय इससे बचे क्योंकी ये आप के आंखों के लिए सुरक्षित नहीं है नग्न आंखों से देखने पर हानी हो सकता है सूर्य की पराबैंगनी किरणों के चलते आप की आंखो को नुकसान पहुंच सकती है क्योंकी इस दौरान काफी मात्र में पराबैंगनी किरणें निकलती है यदि आप देखना ही चाहते है तो टेलीस्कोप या सोलर फिल्टर चश्में / धूप वाला चश्मा का इस्तेमाल करें.
Thank you for another excellent article. आप बहुत अच्छा लिख लेते है सर, हमें भी बताएं की ये कैसे करते है.