Sunday, September 8Welcome to hindipatrika.in

आयुर्वेद

बालों को काले, घने, सुंदर और स्वस्थ  बनाने के लिए अचूक उपाय गुड़हल के फूल

बालों को काले, घने, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए अचूक उपाय गुड़हल के फूल

आयुर्वेद, ब्यूटी केर, मुख्य, सौंदर्य, स्वास्थ्य
  बढ़ते प्रदूषण,केमिकल्स, तेल और शैंपू के इस्तेमाल के वजह से बालों की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। जिसके चलते समय से पहले झड़ने, सफेद हो जाने, तथा रूखे होने की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); और ये भी पढ़े :- ध्यान कैसे करें? – ध्यान के लाभ क्या हैं? बाजार में बहुत से प्रोडक्ट और दवाएं जो दावा करती है सुंदर और खूबसूरत घने बालो का । बाजार में बहुत से प्रोडक्ट और दवाएं जो दावा करती है सुंदर और खूबसूरत घने बालो का जो लाभ की बजाय उन्हें और नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे समय पर प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है। गुड़हल के फूल देखने में जितने सुंदर होते है उतने ही स्वास्थ्य के लिए रामबाण भी होते है। इसमें कैल्शियम, वसा फाइवर आयरन पाई जाती है। इसमें और कई पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन सी, मिनरल औ