Thursday, November 7Welcome to hindipatrika.in

5 Best Genuine Data Entry Jobs Online from Home – घर बैठे कमाएं महीने का, Rs. 20,000- 30,000

Best Genuine Data Entry Jobs Online from Home
Best Genuine Data Entry Jobs Online from Home

Online Data Entry Jobs घर बैठे internet के माध्यम से पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा Online Jobs है, आप घर बैठ Part Time या Full time Jobs कर Extra income कर सकते है, आज के Time कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप online Earning कर सकते है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है Online Data Entry Jobs Provide करने वाले ऐसे प्लेटफॉर्म का चयन करने में जिसके माध्यम से आप को jobs मिल सके. इंटरनेट पर Online Data Entry Jobs Offers करने वाले बहुत से website मिल जायेगे जो आप को online Data Entry Jobs के बदले पैसे देने का वादा करेंगी लेकिन उसमे से 90% company या website scams करते है, क्योंकी ऐसे Jobs provider का मुख्य उद्देश होता है Registration fees के नाम पर पैसे collect करना और फिर आप को धोंखा देना. आज के समय में Data Entry के बहुत ही कम trusted Jobs Platform है. इसलिए मै आप को कुछ ऐसे trusted Data Entry Jobs Platform share करने जा रहा हूँ जो genuine Platform है इसलिए बिना समय और पैसा गवाएं आप इसे पूरा पढ़ें. क्योंकी जो मै तरीके बताने जा रहा हूँ उससे आप को काफी हेल्प मिलेगा.

Data Entry Jobs क्या है?


ऐसा जॉब्स जो सम्बंधित हो Data Entry, Data प्रोसेसिंग, Typing Work, Data conversions, ऐसे तमाम online jobs को Data entry jobs कहते है.


Types of Data Entry Jobs : –


Books/Paper Data Entry: –

इस तरह के जॉब्स में Content Material को Microsoft word, Google Doc, Microsoft Excel ऐसे तमाम Tools/Application के द्वारा Data Entry की जाती है.


Image to text data Entry: –

इस तरह के काम के लिए बहुत से software होते है जिसके मदद से आप image to text data entry कर सकते है.


Format conversion Jobs: –

ये एक automated Data Entry Work है, जिसमे आप को Format conversion के काम होते है, जैसे PDF to Microsoft Word, PDF & notepad, Word to MS Excel work like jobs are available.


Voice to text data entry jobs: –

Voice/sound को Written form मे कन्वर्ट किया जाता है Automated work होता है, सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुछ Text Missing होता है तो उसे manual सही करना पड़ता है, Voice to text data entry Jobs को transcription Jobs भी कहते है.


Language Conversion/ translation Data Entry Jobs:-

Language translation के भी jobs होते है जो data entry job के अन्तर्गत आते है, जिसमें documents Text file होते है जिसमे किसी ना किसी भाषा में लिखा होता है, आप को केवल एक भाषा से दूसरे भाषा में convert करने होते है, इसके लिए को कम से कम दो भाषा अच्छे से आनी चाहिए, क्योंकी यदि आप किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है तो कुछ ना कुछ missing होता है उसे ठीक करने के लिए आप को दोनों भाषा अच्छे से आनी चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि आप को English to Hindi convert करने हो तो आप को English to Hindi दोनों भाषा का ज्ञान होनी चाहिए.

Content writing Jobs: –

आज के समय में काफी demandable online platform में से एक है यदि आप online Internet platform का उपयोग कर रहें है तो आप को Content चाहिए ही चाहिए, यदि आप के पास Blog, Article Writing का skill है तो आप काफी अच्छा Online Earning कर सकते है.

Types of Data Entry Jobs:-

दो प्रकार के Data entry jobs है.

  • offline data entry Jobs
  • online data entry Jobs

Online Data Entry Jobs: –

Internet के द्वारा किसी company or client के लिए काम करने को online Data entry jobs कहते है.

Offline Data Entry Jobs: –

इस तरह के Data Entry Jobs में किसी भी तरह के Internet connection की जरूरत नहीं होती, ऐसे Data Entry work को Offline Data Entry Jobs कहते है.

फर्जी Data Entry Job website और Companies को कैसे पहचाने ?

! बच के रे बाबा !

Internet पर online data entry job के सैकड़ों website or Companies मिल जायेगे लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है सही-गलत की पहचान करना. ऐसे में भी कुछ Tips है जिसके माध्यम से आप पहचान कर सकते है, जैसे

  • यदि Genuine companies होगी तो वे आप से किसी भी तरह के registration fees नहीं लेगी.
  • यादा तर फर्जी / धोके वाली companies payment proof दिखती है ऐसे में 99% companies फर्जी / धोके वाली होती है, आप इनसे बच कर रहें,
  • यदि colorful website है और वे jobs offer करते है तो उनसे भी बच कर रहें, क्योंकी जो website / companies Genuine होंगे वे बिल्कुल simple और user-friendly होंगे.
  • यदि कोई कंपनी बोलती है की मै 20 – 30 साल पहले से काम कर रहे है ऐसे किसी भी प्रकार के company history की बात करते है तो इनसे भी बच कर रहें.

Top 5 Online Data Entry Site


बिना किसी खर्चे के आप घर बैठे जॉब कर सकते है और लाखों काम सकते है, आप Full Time और Part Time जैसा चाहें jobs कर सकते है. चलिए हम जानते है टॉप 5 तरीकों के बारे में जिसके माध्यम से आप Data एंट्री जॉब्स ले सकते है.

  • Internet

    जॉब्स के लिए Internet best माध्यम है जिसके माध्यम से आप offline & online data entry jobs प्राप्त कर सकते है, आप Google के माध्यम से different types के data entry jobs अपने work plain प्राप्त कर सकते है जैसे image to text, Captcha entry, form filling, medical transcription, data entry Jobs आसानी से find कर सकते है. बहुत सारे online Jobs platform classified sites like OLX, Quikr जैसे website पर देख सकते है. ऐसे तमाम Online और offline data Entry जॉब्स मिल जायेगे.

    मैंने आप को ऊपर ही Froud ओर non Froud company में जो अंतर बताएं है उन बातों को जरूर ध्यान रखें, आप को jobs स्टार्ट करने से पहले या करने के बाद किसी भी कीमत पर उन compnay को कोई भी registration free pay मत करें.

    यदि आप ने full time Data Entry jobs का मन बना लिया है ओ भी government jobs के लिए तो इस जॉब्स के apply के लिए check करें govt Jobs Vacancies to data Entry.

    आप Data Entry के Private Jobs Search कर रहें है तो आप Naukri.com, Indeed, Monster जैसे Jobs website पर apply कर सकते है. to find vacancies for data entry operator.

  • Captcha Entry Sites

    Captcha entry work को आज काफी लोग पसंद करते है. यदि आप की typing स्पीड अच्छी है तो आप भी data entry jobs के रूप में Captcha entry work कर सकते है. आप कम से कम महीने का Rs.20,000 – 30,000 + monthly Online Earning कर सकते है. आप Captcha entry sites पर signup कर instant earning कर सकते है.

  • Fiverr

    आज के समय में बहुत से लोग Fiverr Platform के माध्यम से Online data Entry jobs कर घर बैठे, लाखों कमा रहें है, Fiverr काफी trusted Platform में से एक है. Fiverr Multi jobs Platform है, जहां बहुत सारे skill के ऊपर जॉब्स है, यदि आप के पास Good Typing Speed है तो आप Fiverr Platform Join कर सकते है और अपने skill set कर सकते है, इसमे आप को ध्यान रखने वाली बात है की आप जो अपने प्रोफाइल के लिए Description लिखेंगे उसमें अपने एक घंटे के लिए कितना चार्ज करेंगे उसे जरूर लिखें, मेरी माने तो कम से कम आप $5 per hours लिखें फिर आप data entry operator के लिए job find कर उन्हने hire request send कर सकते है.

    यदि आप 1 घंटे का $5 चार्ज कर रहें है आप 5 घंटे जॉब्स कर $25 आसानी से Online Earing कर सकते है मतलब महीने की आप की earning Rs.40,000 – 50,000 तक हो सकती है.


  • Elance

    आप ने बहुत से freelance website के बारे में सुना और देखा होगा, Elance उनमें से एक है जहां आप के Data Entry Worker के लिए काफी अच्छा opportunity.

    यदि आप की data entry speed और accuracy दोनों ठीक यही तो आप को Elance पर काफी response मिलेगा, क्योंकी इस site पर बहुत से compnay पहले से ही register है जिनके माध्यम से अच्छा Online Money earning कर सकते है. आप उन सभी company के job post पर जा कर अपने work Bid डालने होंगे.

  • Upwork

    Upwork के बारे में काफी लोगों ने सुन होगा, लेकिन क्या आप को पता है की Upwork best freelance jobs website में से एक है जहां पर different Type के data entry work कर सकते है, आज लाखों लोग Upwork से Money Earning करते है, आप freelancers’ job के लिए इस website को join करें और अपने Bid करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap