Tuesday, March 19Welcome to hindipatrika.in

तर और सूखी खांसी के 5 घरेलू नुस्खे – Corona में सुखी खांसी के लक्षण है? Home Remedies for Cough.

खांसी बदलते मौसन मे होने वाली बीमारी में से एक है, खांसी हर मौसन में होती है यह एक आम रोग है जो हर किसी को होती है. लेकिन तर और सूखी खांसी होने पर लोगों को काफी घबराहट होती है, Corona महामारी के चलते लोगों में खांसी को ले कर काफी दहसत है क्योकि लोगों को सामान्‍य खांसी और Corona में होने वाले खांसी के बीच का अंतर समझ नहीं पाते है.


पूरे दुनिया में Corona Virus महामारी के वजह से संक्रमण की संख्‍या बढती जा रही है. पूरे दुनिया परेवाना है, करोड़ो लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए है और हजारों लोग की जाने जा चुके हैं. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक corona महामारी के वैक्सीन और रोकथाम के लिए दिन-रात लगे हुये है. बहुत सारे वैक्सीन बन चुके है जो ट्रायल पर है.


डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों की माने तो corona खांसी और आम मौसन में होने वाले खांसी दोनों के बीच में फर्क किया जा सकता है.


Corona में होने वाले खांसी के मामले में सूखी खांसी आती है. जिसमे नाक बहना, सिरदर्द, आंखों से पानी, आंखों में जलन होना और बुखार जैसे मुख्‍य लक्षण देखें गए है. अभी तक के Corona रिपोर्ट के अनुसार 60% मामलों में सूखी खांसी के लक्षण देखा गया है. महेवा नैनी, प्रयागराज के चाइल्ड specialist Doctor Subash Chandra कहते है की काफी लोगो कों खांसी के बारे में नहीं पता, उन्‍होंने सूखी खांसी के बारे में कहाँ की यदि खांसते हुए आप कों बलगम या कफ नहीं आती है तो समंझ लें की आप कों सूखी खांसी है. साथी ही उन्होने कहाँ की सूखी खांसी और बुखार के साथ-साथ अगर सांस लेने में तकलीफ है तो आप बिलकुल सावधानि बर्ते क्‍योंकि ऐसे में कोरोना के लक्षण हो सकते है आप तुरंत नजदीकी स्‍वाथ्‍य केंद्र से संपर्क करें.


बहुत से डॉक्टर से खांसी के बारे में हमारी संपर्क हुयी सबने कहाँ की सूखी खांसी सामान्‍य नहीं होती है. वैसे ये बहुत कम मामलों में होती है. सूखी खांसी में काफी problems होती है जैसे गले में जलन के साथ-साथ गले में सूजन भी आ जाती है ऐसे में गला बैठ जाता है. अगर आप को सुखी खांसी के लक्षण है तो आप घबराएं नहीं बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.


चलिये हम जानते है की खांसी कितने प्रकार की होती है, और खांसी से निजाद पाने के कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में .


खाँसी दो प्रकार की होती है


  • तर खाँसी WET COUGH
  • सुखी खाँसी DRY COUGH

तर और सूखी खांसी कों कैसे पहचाने:-


आज इस कोरोना महामारी में खांसी को ले कर काफी दहसात है क्योंकी लोगों को नहीं पता की तर खांसी और सुखी खांसी में क्या अंतर है तर खांसी और सुखी खांसी को कैसे पहचाने, क्या है तर खांसी और सुखी खांसी के लक्षण ऐसे तमाम बाते जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता, तो चलिए हम जानने है डिटेल्स में .

  • तर खांसी: – खांसी में आप को बलगम, कफ निकले तो ऐसे में उसे तर खांसी कहते हैं. ये खांसी कीसी भी उम्र के लोगों में होता है, ज्यादा तर बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा होता है.

  • सुखी खांसी: – खांसी के दौरान यदि मुख से कुछ न निकले मतलब कफ या बलगम न निकले तो ऐसे खांसी को सुखी खांसी कहते है, इस प्रकार के खांसी भी किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है, अभी कोरोना के 60 % लोगों में सुखी खांसी के लक्षण पाए गए है,

डॉक्टर और रिसर्च की माने तो खांसी के बहुत से प्रकार है लेकिन मुख्यतः 2 प्रकार ही माने गए है, खांसी 3 सप्ताह से ज्यादा है तो आप को टीवी के भी लक्षण हो सकते है, आप खांसी के दौरान तुरंत घरेलू नुस्खे को अपनाएं, क्योंकी कम पैसे में आप बेहतरीन इलाज पा सकते है, एक बार जरूर आजमाएं, 5 Home Remedies for Cough के बारे में नीचे हमने चर्चा किया है जो आप के लिए रामबाण साबित होगा.


तर खांसी ठीक करने के पाँच घरेलू नुस्खे – रामबाण इलाज


  • काली मिर्च के 10 दाने और गुड़ 100 ग्राम दोनों को मिलाकर 20-25 गोली बना लें और एक –एक गोली सुबह – साम ले कर चूसें.

  • अदरक 10 ग्राम, 10 तुलसी पत्ता, आधा चम्मच ग्राम नमक स्वादा अनुसार, 10 दाने काली मिर्च, 10 ग्राम गुड़, एक छोटा गाठ प्याज, हाफ चम्मच हल्दी, 2 चम्मच सारसो तेल, एक ग्लास पानी में सब दाल लें और आग पर 10 -15 तक उबलने दें जब हल्का गाढ़ा हो जाये तो उसे उतार कर, ठंडा होने के लिए रखदें और एक एक च्म्च सेवन करें. ऐसा आप कों लगभग 4-6 दिन तक करें, आप कों जल्दी निजाद मिलेगा

  • एक कप पानी में जरा सा नमक डाले और उसे तेज गरम करें फिर उसे चाय की तरह चुस्की लेते हुए पिये यह क्रिया सुबह साम करें यदि ज्यादा खांसी है तो दोपहर मे भी ले सकते हैं.

  • मुलहठी एक गबज की लकड़ी है ये पान की दुकान पर या जड़ी बूटी की दुकान पर मिलेगी इसे कमसे कम 30 मिंट तक चबाकर रस को चूसे अच्छा लाभ होता है.

  • दास दना लहसुन की काली लें उसे अछे से पीस लें और अनार का रस मिलाकर पीने से खांसी में काफी आराम मिलता है, इसे 7 दिनो तक सेवन करें काफी लाभ होगा

सुखी खांसी ठीक करने के 5 घरेलू नुस्खे – राम बाण इलाज


  • तुलसी पत्ता काली मिर्च नमक पानी मे उबालकर चाय की तरह लें सुखी खांसी को आराम मिलेगा

  • यदि आप कों ज्यादा दिनों से सुखी खांसी है तो 25 ग्राम मिश्री और 10 ग्राम फिटकरी अच्छे से मीलाकर चूर्ण बना लें और सुबह – साम एक पाव (ढाई सौ ग्राम) गर्म दूध के साथ 1 ग्राम चूर्ण लें, ये इतनी जबरजस्त दावा है इससे पुरानी से पुरानी सूखी खांसी एक हफ्ते में खत्म हो जाएगी

  • दो चम्मच प्याज का रस और शहद समान मात्रा में मिलाकर सुबह – साम खाएं काफी फायदा होगा और आप कों खांसी से निजद मिल जाएगा

  • लहसुन की 5 – 6 कलियां लें उसे अच्छे से तवे पर भून कर मुलायम कर लें फिर छिलका उतार कर खाएं, ध्यान रहें पानी थोड़ा रुक कर पिएं, ऐसा आप कों रोज सुबह – साम एक हफ्ते तक करें, आप कों खांसी से जल्द निजाद मिलेगा

  • एक ग्लास पानी लें और उसमे लौंग, 2 काली लहसुन, और अजवायन डालकर अच्छे से गर्म कर पानी कों उबालें, फिर पानी ठंडा होने पर शहद मिलाकर पी लें, गले के लिए काफी असरदार साबित होता है

आप कों जैसा भी खांसी हो उसके अनुसार इन घरेलू टिप्स और नुस्के कों जरूर आजमाएं, आप कों तर और सूखी खांसी दोनों में काफी फायदा मिलेगा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap