Tuesday, March 19Welcome to hindipatrika.in

देश

संजय सहनी : पश्चिम बिहार का एक उभरता हुआ युवा चेहरा | पश्चिम बिहार का बेटा

संजय सहनी : पश्चिम बिहार का एक उभरता हुआ युवा चेहरा | पश्चिम बिहार का बेटा

कोरोना, देश
https://www.youtube.com/watch?v=VYNA-jzj20Y संजय सहनी पश्चिम बिहार का एक जुझारू युवा नेता और गरीबों का दोस्त जो कोरोना रूपी संकट में कुछ लोगों के लिए संकट मोचन बन कर सामने आयें | संजय सहनी से बहुत लोग परिचित है , कैमूर भभुआ के रहने वालें एक ऐसा चेहरा जो युवा दिलों का धड़कन बन गये है, बिना किसी के मदद के लोगों मे एक बडा पहचान बनाने वाले एक युवा धड़कन | बिहार के कुछ मजदूर कोरोना संकट में दूर दरार क्षेत्र मे फसे हूएं है वे सभी लोग अपने सांसद , बिधायक और लोकल नेता से संपर्क कीये ताकि उनके दो समय के भोजन के लिए मदद करें लेकिन किसी ने उन मजदूरों की एक नहीं सुनी| उसके बाद सभी मजदूर मिल कर संजय सहनी जी से निवेदन कीये जीसके पश्चात उन्होंने सभी गरीबों को 1000 रूपीया तुरंत ततकाल मदद का अस्वासन दिए | इस कोरोना रूपी महामारी ओ हराने के लिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया की आप ज
Article 370 क्या है? आखिर क्या है इसका इतिहास

Article 370 क्या है? आखिर क्या है इसका इतिहास

देश, सामान्य ज्ञान ( GK )
धारा 370 क्या है ? एक ऐसा कलंक जिसे भारत देश  पर थोपा गया अपने ही राजनेताओं के द्वारा जिसे हमारे गृह मंत्री अमित साह ने Article 370 और Article 35A को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया , जिसके बाद देश की बड़ी पार्टिया जिनका वोट बैंक मुस्लिम समाज पर टिका था उन्होंने इसका विरोध किया जिससे पुरे देश में चर्चा हुयी । यह एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक घोषणा थी जिसे 5 August 2019 को लाया गया था । इसके बाद भी सवाल उठता है की ये अनुच्छेद 370  हटाना इतना जुरूरी/महत्वपूर्ण क्यों है, यदि आप भी इस बात को ले कर कंफ्यूज है तो पहले आप को अनुच्छेद ३७० के बारीकियों को समझना होगा। क्यों की इसके बारीकियों के जाने बिना आप इस बिषय को नहीं समझ सकते । इसके कुछ ऐसे बाते है जिसे आप को जानना चाहिए । जम्मू और कश्मीर राज्य को कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है  Article  370 ।  फिर सवाल उठता है
अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहें हमारें बिच – 93 साल की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांसें, PAK, US, चीन से आए शोक संदेश

अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहें हमारें बिच – 93 साल की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांसें, PAK, US, चीन से आए शोक संदेश

देश
भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें ली | 93 वर्ष के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लम्बे समय से इलाज चल रहा था | वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था | श्री अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे, वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी | 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे और 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया | 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में वे लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए | उनके खुद के शब्दों में ‘मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं’. 2009 से ही वे व्हीलचेयर पर थे, वे डिमेंशिया नाम की गंभ
भारत ने तीसरा वनडे मैच केपटाउन में 124 रन से जीता , सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर रचा इतिहास

भारत ने तीसरा वनडे मैच केपटाउन में 124 रन से जीता , सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर रचा इतिहास

क्रिकेट, खेल, देश, मुख्य
भारतीय टीम विराट ब्रिगेड ने केपटाउन वनडे में  साउथ अफ्रीका को 124 रनों से शिकस्त दे कर साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबलों में पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है| टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 303 रन बनाए | जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 40 ओवर में 179 रन पर ही ढेर हो गई | कुलदीप यादव ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए | चहल ने 23 रन देकर 4  विकेट लिए | साउथ अफ्रीका के विकेट्स 1. एलबीडब्लू बो. बुमराह -> हाशिम अमला - 1 रन पर पहला विकेट (1.1 ओवर)  | 2. बो. कुलदीप यादव, स्टंप धोनी -> एडेन मार्करम - 79 रन पर दूसरा विकेट (16.2 ओवर) | 3. एलबीडब्लू बो. चहल - >  हेइनरिक क्लासेन - 88 रन पर तीसरा विकेट (19.2 ओवर) | 4. एलबीडब्लू बो. चहल -> जेपी डुमिनी - 95 रन पर चौथा विकेट (21.5 ओवर)   | 5. बो. बुमराह, कैच धोनी -> डेविड मि
आखिर दिल्ली में  बार-बार क्यों आता  हैं भूकंप ? क्या है इसके बिछे का सच ?  हम भूकंप के लिए आखिर कितना तैयार है ?

आखिर दिल्ली में बार-बार क्यों आता हैं भूकंप ? क्या है इसके बिछे का सच ? हम भूकंप के लिए आखिर कितना तैयार है ?

देश, मुख्य
भूकंप यानी एक ऐसा नाम जिससे सुनते ही लोगों के रोगटे खड़े हो जाते है | दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में आ रहे भूकंप के बार-बार झटको के चलते लोगो में डर बना रहता है | दिल्ली-एनसीआर  भूकंप के सीसमिक जोन 4 में आते हैं जो भूकंप के खतरे में बाहर नहीं है| जिस  खतरे के लिए सरकार पहले से अलर्ट कर राखी है | आज यानि 31 January 2018 के भूकंप ने लोगों को फिर भयभीत कर दिया जिसकी  तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है | कुछ मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी और अफगानिस्तान में कई लोग घायल हुए हैं | भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कुंदुज में पाया गया है | दुनिया में भूकंप के विनाशलीला किसी से छुपी नहीं है जिसके कल्पना मात्र से से दिल दहल जाता है | भूकंप जोन:- भारत में भूकंप जोन को चार भागों में बाटा गया है | देल्ही-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्रों के जोन 4 में स्थित है | ऐसे में दिल्ली एक भी भूकंप झेल नहीं सकत
न्यायधीश जब न्याय मांगने निकले जोड़े हाथ:अजय अमिताभ सुमन:

न्यायधीश जब न्याय मांगने निकले जोड़े हाथ:अजय अमिताभ सुमन:


Warning: printf(): Too few arguments in /home/u888006535/domains/hindipatrika.in/public_html/wp-content/themes/viral/inc/template-tags.php on line 113
स्वतंत्रता के बाद का इतिहास गवाह है, भारतीय न्याय पालिका ने भारतीय जनतंत्र को मजबूत करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जब जब ऐसा लगा की भारतीय जनतंत्र खतरे में है, तब तब भारतीय न्याय पालिका ने ऐसे ऐसे जजमेंट पास किये जिससे भारतीय जन तंत्र की शाख बची रही। अभी हाल फिलहाल में माननीय सुप्रीम कॉर्ट के माननीय न्याय धीशों ने जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया , उससे आम आदमी की आस्था भारतीय न्याय पालिका में डगमगाई है।आजकल की ये घटनाएँ ये साबित करती है कि माननीय सुप्रीम में सबकुछ ठीक नही चल रहा है । आम आदमी इन घटनाओं से क्षुब्ध है। मैंने राह चलते अनेक लोगो की बात चीत में हताशा महसूस की है। लाचारी महसूस की है। इस कविता के माध्यम से मैने इसी हताशा को परिलक्षित करने की कोशिश की है ।   उजाले की चाह मेंं आखिर ,खोजे दिन अब रात, मुश्किल में हालात देेेश की, बड़ी अजब है बात। इस युद्ध
1 जनवरी से बंद हो जाएगा 2000 का नोट? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया सच

1 जनवरी से बंद हो जाएगा 2000 का नोट? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया सच

देश, सोशल मीडिया
    पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि 2000 का नोट बंद हो जाएगा. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं , जिनमें कहा जा रहा है कि 1 जनवरी से 2000 रुपये का नया नोट चलन से बाहर हो जाएगी क्यों की बताया जा रहा है की 1 जनवरी से 1000 रुपये का नया नोट आने वाला है | सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ने इस मैसेज को खूब शेयर किया है | इन सब के चलते यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसकी आशंका जताई जा रही है, सायद ऐसा हो सकता है, दरअसल एसबीआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर टिप्पणी की थी. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया था कि आरबीआई 2000 के नोटों को सर्कुलेशन में नहीं भेज रहा है. एसबीआई ने आशंका जताई थी कि या तो आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं या उसने प्रिंट नोटो
Tiger Zinda Hai (‘टाइगर जिंदा है’ ) : Box  Official Trailer  2017 | Salman Khan | Katrina Kaif | Sajjad Delafrooz

Tiger Zinda Hai (‘टाइगर जिंदा है’ ) : Box Official Trailer 2017 | Salman Khan | Katrina Kaif | Sajjad Delafrooz

अन्य, देश, बॉलीवुड, मनोरंजन
Release date:- 22 December 2017 Director:- Ali Abbas Zafar Production company:- Yash Raj Films Music director:- Pritam Chakraborty Producer:- Aditya Chopra Writers:- Neelesh Misra (story), Ali Abbas Zafar (story) Cast (in credits order):- - Salman Khan - Katrina Kaif - Sajjad Delafrooz - Angad Bedi - Paresh Pahuja - Paresh Rawal - Kumud Mishra - Anupriya Goenka - Girish Karnad - Anant Vidhaat Sharma
देश की राजधानी अब गैस चैम्बर – प्रदूषण से निजात के लिए अब ‘गैस चैम्बर’ से ‘ग्रीन चैम्बर’ की ओर

देश की राजधानी अब गैस चैम्बर – प्रदूषण से निजात के लिए अब ‘गैस चैम्बर’ से ‘ग्रीन चैम्बर’ की ओर

देश
देश की राजधानी बदलते हुए इस यूग में गैस चैम्बर बनती जा रही है| तेजी से बढाती शहरीकारण और प्रदुषण के चलते देश की राजधानी की गिनती अब विश्व के सबसे प्रदुषित शहरों में की जाने लगी है | प्रदुषण के चलते दिल्ली का पर्यावरण बहुत प्रभावती हुवा है जिसके चलते अब दिल्ली गैस चैम्बर बनती जा रही है | दिल्ली में पिछले 17 साल में पहली बार स्तर इतना ज्यादा हो गया है की लोग की प्रदूषण से हेल्थ ख़राब होने लगी है । World Health Organisation के मुताबिक साउथ ईस्ट एशिया में हर साल Air pollution से लगभग 8 लाख लोग मारे जाते हैं। जिसमें से 75 फीसदी मौतें अकेले भारत में होती हैं। इस बढाती शहरीकारण और प्रदुषण के बिच दिल्ली से सटे गुरूग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पाश 13 हज़ार स्क्वायर फ़ीट क्षेत्र में एक गार्डन-स्टोर और ऑक्सिजन चैम्बर के रूप में उभर रहा है ताकि बढाती हुयी प्रदुषण बचाने का उपाय के र
इंदौर टी-20: रोहित के तूफान ने किया लंका दहन,  भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

इंदौर टी-20: रोहित के तूफान ने किया लंका दहन, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

क्रिकेट, देश
  इंदौर में खेले जा रहे टी-20 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से शिकस्त दे कर जीत दर्ज की है| इसी मैच के साथ टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर दो मैच जीतकर कब्जा कर लिया | इस टी-20 मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया| इस टी-20 मैच में  तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया | रोहित शर्मा ने  शानदार पारी की शुरुवात  करते हुए  शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. श्रीलंका ने जीता था टॉस:-  श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने  पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया | होल्कर में