
हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary के डांस के ठुमके तो विश्व विख्यात है. सपना चौधरी का एक ऐसा डांस जो यूट्यूब पर गर्दा मचा रखा है, इस गाने को हरियाणवी की एक लोकप्रिय गायिका सुनिधि चौधरी ने गाय है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहें है, गाने ने बहुत सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है जो एक हरियाणवी गाना है इस गाने का बोल है ‘हट जा ताऊ पाछे ने…’ गाने पर सोशल मीडिया हो या यूट्यूब लोगों ने दिल खोल कर इस गाने पर ठुमके
इस गाने को किसने लिखा
मुझे पता है की काफी लोगों के मन में चल रहा होगा की इस गाने को आखिर में किसने लिखा होगा, तो मै आप को बात दूँ की इस गाने को मसहूर Song Writer देवेंद्र काफिर, चंदन बक्शी और रमकेश जीवनपुरवाला ने मिल कर लिखा था. जब गाने को फिल्माया गया तो इसे संगीत जयदेव कुमार ने दिया.
इस गाने को कब फिल्माया गया
आप को बात दें की ये गाना सपना चौधरी और प्रियंका नारायण पर फिल्माया गया है. जो फरवरी 2018 में रिलीज किया गया था. लेकिन lockdown में ये गाना इंटरनेट पर टॉप हरियाणवी गानों में आता है जो पूरी तरह से तहलका मचा रहा है. गाने को YouTube पर 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
> तेरी लत लग जागी’ (Teri Lat Lag Jagi) Song Viral
क्या किसी फिल्म में इस गाने को फिल्माया गया है
वैसे इस गाने की शूटिंग देख कर ही लगता है की किसी ना किसी फिल्म में जररू फिल्माया गया होगा, यदि आप ऐसा सोच रहें है तो बिल्कुल सही सोच रहें है. ये हरियाणवी गाना ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉलीवुड फिल्म का है.
> ‘बन्दूक चलाके'( Bandook Chalegi ) Song Viral
आखिर फिल्म के गाने में सपना चौधरी क्यों?
‘हट जा ताऊ पाछे ने…’ एक हरियाणवी गाना है और ऐसे में हरियाणवी क्वीन मशहूर डांसर सपना चौधरी को कोई कैसे भूल सकता है. इस धमाकेदार डांस को ध्याम में रख कर सपना चौधरी को चुना गया. गाने में सपना चौधरी के एंट्री की बाद, चार चाँद लग गया. इस गाने के धमाकेदार म्यूजिक और डांस के चलते फॉलोइंग – फैन में बहुत बड़ी जबरजस्त उछाल आया.