Surya Grahan /Solar Eclipse 2020 – आपके शहर में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण? जानें सही समय
क्या आप को पता है की 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है, यह वलयाकार सूर्य ग्रहण है, जिसमें भगवान सूर्यए क चमकीले चाँद की तरह दिखेंगे, क्योंकी चाँद के 99% हिस्सा चंद्रमा से सूर्य ढक जायेगे. मतलब सूर्य केवल 1 % हिसा ही देखेगा, वैसे ये ग्रहण पूरी दुनिया में लगाने वाली है जो लगभग 03 बजे तक रहेगा.
आप को बात दें की ये सूर्य ग्रहण इस साल का सबसे लंबा ग्रहण होगा, लगभग पूरे दुनियाँ के साथ साथ भारत के विभिन्न सहारों में अलग-अलग समय पर दिखेगा, जिसका अलग अलग समय भी होगा, मै आप को भारत के विभिन्न सहरो के अनुसार बताऊँगा की कब-कब किस शहरों में सूर्य ग्रहण कब दिखेगा.
21 जून 2020 को एक बड़ी खगोलीय घटना Surya Grahan के रूप में होने वाला है. इस खगोलीय घटना को हर कोई देखना चाहता है. वैसे यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, सबसे बड़ी बात है सूर्य कुछ समय के लिए चांद की छाया से पूरी तरह से ढक जायेगें और यही नहीं ब