Saturday, July 27Welcome to hindipatrika.in

कोरोना

April 2022: दिल्ली में कोरोना की फुल स्पीड में, 24 घंटे में 465 मरीज और 4 लोगों की मौत

April 2022: दिल्ली में कोरोना की फुल स्पीड में, 24 घंटे में 465 मरीज और 4 लोगों की मौत

कोरोना, मुख्य
फिर से दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार केवल  पिछले 24 घंटे में 465 मामले सामने आ हैं. बढ़ती स्पीड ने फिर से कोहराम मचा दिया है। जिस तरह से रफ्तार बढ़ रही है ऐसा लग रहा है की दिल्ली को कोरोना फिर से अपने गिरफ्त में ले लेंगी । ताजा आकड़ों के मुताबिक केवल 24 घंटों में वायरस से संक्रमण के 465  नए मामले सामने आए हैं जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनवती है । अभी तक स्वास्थ्य विभाग  ने जो आकडा जारी किया है जिसमें 24 घंटे में 8646 लोगों के  सैंपल का टेस्ट किया गया था इसमें से 461 की टेस्ट रिपोर्ट आई है. और कोरोना से 269 लोगों  रिकवर भी हुए है। दिल्ली में राज्य और केंद्र सरकार दोनों अलर्ट मोड में आ चुकी है और इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने पर बिचार किया जा रहा है।
COVID-19 XE Variant: जंकरों की माने तो भारत में XE वैरिएंट से आएगी चौथी लहर देखने को मिल सकती है? इसके लक्षणों को भूल कर भी ना करें अनदेखा

COVID-19 XE Variant: जंकरों की माने तो भारत में XE वैरिएंट से आएगी चौथी लहर देखने को मिल सकती है? इसके लक्षणों को भूल कर भी ना करें अनदेखा

कोरोना, मुख्य
करोना महामारी तो सबने देखा कैसे इस महामारी ने लाखों लोगों को निगल गई और करोड़ों लोग बेघर हो कर सड़क पर या गए थे । 2020 और 2021 को भूल पान सायद ही किसी के लिए मुस्किल होगा। लेकिन अब जो खबर या रही है उससे सायद और चिंतायें बिकरल रूप ले सकती है क्योंकि कोरोना के COVID-19 XE Variant मिलने के कारण चिंताएं बढ़ गई हैं. मै ये आर्टिकल इस लिए लिख रहा हूँ ताकि आप इस XE वैरिएंट के लक्षण और सावधानी दोनों को जान सके और साथ ही हम ये भी बात करेंगे की भारत में  क्या नया XE वैरिएंट आएगा? आप को बात दें की कुछ एक्सपर्ट ने माना है की भारत में  XE वैरिएंट महामारी की चौथी लहर भी या सकती है? इस बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे. और इसके और बाकी पहलुओ को भी जनेगे । COVID-19 XE वैरिएंट: भारत के लिए ये चिंता की बात है की कोरोना के नए वैरिएंट XE भारत के 2 प्रमुख राज्यों (मुंबई और गुजरात) मे
कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज को राहत – मेटफॉर्मिन हो सकता है फायदेमंद

कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज को राहत – मेटफॉर्मिन हो सकता है फायदेमंद

कोरोना, मुख्य
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच शुगर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, मेटफॉर्मिन नामक दावा जिसे काफी समय से उपयोग किया जा रहा है ओ दावा अब शुगर मरीजों को राहत दे रही है. आप को बाद दें की दुनिया के वैज्ञानिक उपलब्ध दवाओं के माध्यम से ही कोरोना के इलाज में जुड़े हुए है, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोना अपना विकराल रूप लेता जा रहा है इस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन वे मरीज जो शुगर पसेन्ट है उनपर ये virous काफी हावी है, क्योंकी जिन मरीजों की इम्यून सिस्टम कमजोर है उनके जान को काफी खतरा है ऐसे में काफी सालों से उपयोग की जाने वाली मेटफॉर्मिन नामक दावा शुगर मरीजों के लिए राहत भरी खबर ले कर आई है. आप को बात दें की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सि डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि अमेरिका और चीन के कई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड-19 से जूझ रहे डायबिटीज मरीजों पर मेटफॉर्मिन दवा का प
क्या आप जानते है की भारत के इस राज्य में  कोरोना (Corona ) के एक भी मरीज नहीं ? – केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप

क्या आप जानते है की भारत के इस राज्य में कोरोना (Corona ) के एक भी मरीज नहीं ? – केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप

कोरोना, मुख्य
कोरोना जिससे पूरी दुनिया परिचत है, भारत में भी इसके संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है, जुलाई 2020 तक 7 लाख पहुच चुका है, लेकिन क्या आप जानते है की भारत में एक ऐसा प्रदेश भी है जहां पर कोरोना के एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं है. अब आप सोच रहें होंगे की इतनी बड़ी महामारी के बाद भी कोरोना के एक भी केस कैसे नहीं हो सकते. आप बिल्कुल सही सोच रहें है की ये कैसे सम्भव है, आज देश में कोरोना के 7,00000 लोग संक्रमित हो चुके है और इस बीमारी के चलते मरने वाल 20,000 के पार जा चुकी है फिर ऐसा कैसे सम्भव है? लेकिन आप को बात दें की भारत के क्रेंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोरोना महामारी के एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है, इस सवाल का जबाब वही के लोगों ने दिया है की इस प्रदेश में बाहर से आने पर पूरी तरह से पवंदी है, ना कोई पर्यटक और ना ही किसी अन्य राज्य से लोगों का आना-जाना है, इस लिए इस प्रदेश में कोई भी कोर
तर और सूखी खांसी के 5 घरेलू नुस्खे – Corona में सुखी खांसी के लक्षण है? Home Remedies for Cough.

तर और सूखी खांसी के 5 घरेलू नुस्खे – Corona में सुखी खांसी के लक्षण है? Home Remedies for Cough.

कोरोना, घरेलू नुस्खे, मुख्य
खांसी बदलते मौसन मे होने वाली बीमारी में से एक है, खांसी हर मौसन में होती है यह एक आम रोग है जो हर किसी को होती है. लेकिन तर और सूखी खांसी होने पर लोगों को काफी घबराहट होती है, Corona महामारी के चलते लोगों में खांसी को ले कर काफी दहसत है क्योकि लोगों को सामान्‍य खांसी और Corona में होने वाले खांसी के बीच का अंतर समझ नहीं पाते है. पूरे दुनिया में Corona Virus महामारी के वजह से संक्रमण की संख्‍या बढती जा रही है. पूरे दुनिया परेवाना है, करोड़ो लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए है और हजारों लोग की जाने जा चुके हैं. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक corona महामारी के वैक्सीन और रोकथाम के लिए दिन-रात लगे हुये है. बहुत सारे वैक्सीन बन चुके है जो ट्रायल पर है. डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों की माने तो corona खांसी और आम मौसन में होने वाले खांसी दोनों के बीच में फर्क किया जा सकता है. Corona में होने वाले खांसी क
लॉकडाउन के बीच दो जानी दुश्मन बनें दोस्त

लॉकडाउन के बीच दो जानी दुश्मन बनें दोस्त

कोरोना
कोरोना महामारी जिसके चपेट मे आज पूरी दुनियाँ है, लाखों लोग मारे जा चुके है और लाखों लोग इसके चपेट मे है ऐसे में डॉक्टर और पुलिस अपने जान पर खेल कर लोगों की सहायत मे लगे है लेकिन समाज के कुछ तबका ऐसा भी है जो डॉक्टर और पुलिस के उपेर पत्थर मरने से भी बाज नहीं आ रहें, जिनके उपेर फूल की बारिश करना चाहिए उनके उपेर पत्थर की बारिश करते है | इस लॉकडाउन में जानवरों ने एक बहुत बडा मिसाल कायम किया है , दो जानी दुश्मन दोस्ती करते नजर या रहें है | ये पोस्ट @Welcome to Nature ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है जीसे आप देख सकते है | जिसमें दो जानवर इंसान बनाते नजर या रहें है, क्योंकी ये दोनों जानवर इंसानीय को कायम कैसे रखा जाये ये बताने की कोसिस कर् रहें है आपस मे हाथ मिला कर | Gentleman pic.twitter.com/TIw4Nfr85h— Welcome To Nature (@welcomet0nature) May 6, 2020
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का इजराइल ने किया दावा

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का इजराइल ने किया दावा

कोरोना, मुख्य
कोरोना एक खतरनाक महामारी:- कोरोना एक खतरनाक महामारी जिसके चपेट मे आज पूरी दुनियाँ हैं, आज पूरा मानवता खतरे में या चुका है, जिसके चलते WHO – डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने Navel Covid 19, कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है| क्योंकी इसके फैलाने की रफ्तार इटनी तेज है की ये लोगों के संपर्क में आने और छूने से भी फिलाती है | इस बीमारी ने पूरी दुनियाँ मे कहर मचा रखा है | इसके बढ़ते स्वरूप ने लोगों को डरा कर रखा है, इस कोरोना महामारी से दुनियाँ में लाखों लोगों की जान जा चुकी है और कई लाख लोग अभी भी इसके चपेट में है | कोरोना वायरस के इस भयानक डर के बीच राहत देने वाली खबर आप ने बिल्कुल सही पढ़ा,कोरोना वायरस इस डर के बीच एक अच्छी राहत देने खबर भी या रही है, एक देश ने इस जानलेवा बीमारी का वैक्सीन बाबने का दावा दिया है, जी हाँ आप ने बिल्कुल सही पढ़ा ये दावा इजराइल ने किया है
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों के लिए मोदी सरकार बनी संकट मोचन, स्पेशल ट्रेन चलाने की दी इजाजत

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों के लिए मोदी सरकार बनी संकट मोचन, स्पेशल ट्रेन चलाने की दी इजाजत

कोरोना
मोदी सरकार के निर्देशा अनुसार गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों मजदूरों, और तीर्थयात्रियों को सही सलामत उनके घर सुरक्षित पहुचने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है | मोदी सरकार के लॉकडाउन के वादों के अनुसार अब समय पूरा हुआ इसके बाद लोगों को उनके घर पहुचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दी और जिसमे पहला ट्रेन शुक्रवार की सुबह तेलंगाना के लिंगमपल्ली से लेकर झारखंड के हटिया स्टेशन लिए रवाना हुई है | वहाँ से फिर लोगों के घर तक पहुँचाया जाएगा | मोदी सरकार के हरी झंडी मिलने के बाद देश के सभी राज्यों को निर्देश दिए है की राज्य के फसे मजदूरों, छात्रों और अन्य को लाने के लिए दिए गये निर्देशों के अनुसार संपर्क करें, ताकि उन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकें | जैसा की सबको पता है की देश मे लगातार कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों बढ़ते जा रहें है इसके स
संजय सहनी : पश्चिम बिहार का एक उभरता हुआ युवा चेहरा | पश्चिम बिहार का बेटा

संजय सहनी : पश्चिम बिहार का एक उभरता हुआ युवा चेहरा | पश्चिम बिहार का बेटा

कोरोना, देश
https://www.youtube.com/watch?v=VYNA-jzj20Y संजय सहनी पश्चिम बिहार का एक जुझारू युवा नेता और गरीबों का दोस्त जो कोरोना रूपी संकट में कुछ लोगों के लिए संकट मोचन बन कर सामने आयें | संजय सहनी से बहुत लोग परिचित है , कैमूर भभुआ के रहने वालें एक ऐसा चेहरा जो युवा दिलों का धड़कन बन गये है, बिना किसी के मदद के लोगों मे एक बडा पहचान बनाने वाले एक युवा धड़कन | बिहार के कुछ मजदूर कोरोना संकट में दूर दरार क्षेत्र मे फसे हूएं है वे सभी लोग अपने सांसद , बिधायक और लोकल नेता से संपर्क कीये ताकि उनके दो समय के भोजन के लिए मदद करें लेकिन किसी ने उन मजदूरों की एक नहीं सुनी| उसके बाद सभी मजदूर मिल कर संजय सहनी जी से निवेदन कीये जीसके पश्चात उन्होंने सभी गरीबों को 1000 रूपीया तुरंत ततकाल मदद का अस्वासन दिए | इस कोरोना रूपी महामारी ओ हराने के लिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया की आप ज
सिविल डिफेंस टीम के लीडर दीपक विश्वकर्मा के निस्वार्थ सेवा

सिविल डिफेंस टीम के लीडर दीपक विश्वकर्मा के निस्वार्थ सेवा

कोरोना
करोना जिसने पूरे दुनिया को अपने गिरफ़्त में लेती जा रही है, लोग अपने घरों में रहने को मजबूर होते जा रहें है , ऐसे मे इंदौर के एरोड्रम थाने पर कार्यरत सिविल डिफेंस टीम के लीडर दीपक विश्वकर्मा लगातार कई दिनों से अपने घर नहीं गए हैं, इस महामारी के चलते वह माता-पिता से दूर निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं, जो सराहनीय कदम है | https://youtu.be/xoQrvk4B5DI इंदौर में बिना किसी स्वार्थ और बिना किसी सैलरी के खुद के पैसों से खरीदते हैं सैनिटाइजर और हाथों के गलब्स सुबह और शाम दोनों समय देते हैं, ड्यूटी सभी सदस्य सिविल डिफेंस को |