April 2022: दिल्ली में कोरोना की फुल स्पीड में, 24 घंटे में 465 मरीज और 4 लोगों की मौत
फिर से दिल्ली में कोरोना
ने पकड़ी रफ्तार केवल पिछले 24 घंटे में 465 मामले सामने आ हैं. बढ़ती स्पीड ने फिर से कोहराम मचा दिया
है। जिस तरह से रफ्तार बढ़ रही है ऐसा लग रहा है की दिल्ली को कोरोना फिर से अपने
गिरफ्त में ले लेंगी ।
ताजा आकड़ों के मुताबिक
केवल 24 घंटों में वायरस से
संक्रमण के 465 नए मामले सामने आए हैं जो सरकार और स्वास्थ्य
विभाग के लिए एक चुनवती है ।
अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने जो आकडा जारी किया है जिसमें 24 घंटे में 8646 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया था इसमें से 461 की टेस्ट रिपोर्ट आई है. और कोरोना से 269 लोगों रिकवर भी हुए है।
दिल्ली में राज्य और
केंद्र सरकार दोनों अलर्ट मोड में आ चुकी है और इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों
को बंद करने पर बिचार किया जा रहा है।