Sunday, September 8Welcome to hindipatrika.in

घरेलू नुस्खे

तर और सूखी खांसी के 5 घरेलू नुस्खे – Corona में सुखी खांसी के लक्षण है? Home Remedies for Cough.

तर और सूखी खांसी के 5 घरेलू नुस्खे – Corona में सुखी खांसी के लक्षण है? Home Remedies for Cough.

कोरोना, घरेलू नुस्खे, मुख्य
खांसी बदलते मौसन मे होने वाली बीमारी में से एक है, खांसी हर मौसन में होती है यह एक आम रोग है जो हर किसी को होती है. लेकिन तर और सूखी खांसी होने पर लोगों को काफी घबराहट होती है, Corona महामारी के चलते लोगों में खांसी को ले कर काफी दहसत है क्योकि लोगों को सामान्‍य खांसी और Corona में होने वाले खांसी के बीच का अंतर समझ नहीं पाते है. पूरे दुनिया में Corona Virus महामारी के वजह से संक्रमण की संख्‍या बढती जा रही है. पूरे दुनिया परेवाना है, करोड़ो लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए है और हजारों लोग की जाने जा चुके हैं. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक corona महामारी के वैक्सीन और रोकथाम के लिए दिन-रात लगे हुये है. बहुत सारे वैक्सीन बन चुके है जो ट्रायल पर है. डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों की माने तो corona खांसी और आम मौसन में होने वाले खांसी दोनों के बीच में फर्क किया जा सकता है. Corona में होने वाले खांसी क
बार-बार होती है पैरों व हाथ में जलन तो ट्राई करें ये 8 घरेलू नुस्खे, जल्द दूर हो जाएगा दर्द और मिलेगी राहत

बार-बार होती है पैरों व हाथ में जलन तो ट्राई करें ये 8 घरेलू नुस्खे, जल्द दूर हो जाएगा दर्द और मिलेगी राहत

घरेलू नुस्खे, मुख्य
पैरों में जलन एक आम समस्या बनती जा रही है, आज कल के भाग दौड़ की जीवन मे उचित खान पान नहीं मिल पता है जिससे तमाम सारे परेसनियों का सामाना करना पड़ता है | जिसमे कुछ व्यक्ति की शिकायत होती है की उसके पैरों और हाथ मे जलन और झनझनाहट होती है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता | यही आप के साथ ऐसी स्थिति आती है तो आप अपने डॉक्टर से बात करें | इस तरह के समस्या के कारणों को अपने डॉक्टर से समझना चाहिए। यदि आप ऐसे समस्याओं को नजरअंदाज करते है तो हो सकता है की आगे चलकर आप को और गंभीर रूप ले सकता है जिससे तमाम सारी परेसनियाँ हो सकती हैं | क्यों की इस तरह के प्रॉब्लेम से आप को डायबिटीज (Diabetes), हाइपोथायराइडिज्म (Hypothyroidism), ब्लड प्रेशर (blood pressure), पोषण की कमी और किडनी रोग जैसी तमाम स्वास्थ्य समस्याएं आपके पैरों में जलन का कारण हो सकती हैं। इसके अलावा कभी-कभी आपके पैर सुन्न भी हो सकते हैं।