RRR ने भारत ही नहीं पूरे दुनियाँ में अपना एक अलग पहचान बनाया है बॉलीवुड, हलीवुड जैसे फिल्मे भी फीकी नजर या रही है, साउथ इंडियन फिल्मों के दमखम के सामने बॉलीवुड बोना सा दिखने लगा है। साउथ एक्टर्स बॉलीवुड जैसे फिल्मे और सुपरस्टार्स पर हावी होते दिख रहे हैं. बीते कुछ सालों में तो हिंदी जगत में साउथ मूवीज ने अपना जगह बना चुका है.
आप को बता दें की बाहुबली, पुष्पा जैसे फिल्मों के बाद अब RRR की आंधी चल रही है जिसमें अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छूटने लगे है. आप ओ आता दें की ये तो अभी बस ट्रेलर है. अभी पूरी पिक्चर बाकी है. क्योंकि साउथ मूवीज की कई सारे फिल्मे रिलीज होने वाली हैं, जिसे देख बॉलीवुड अपने अगुलियों को दांतों तले दबा लेगा ।
चलिए हम आप को कुछ ऐसे ही फिल्मों से परिचित करते है
K.G.F: चैप्टर 2
यश की मल्टीस्टारर फिल्म K.G.F: चैप्टर 2 की आंधी आने वाली है इस फिल्म में यश, रवीना टंडन, प्रकाश राज, संजय दत्त, जैसे सुपर स्टार्ट देखने को मिलेंगे, ये फिल्म में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म की कुल बजट 100 करोड़ बताई जा रही है, आप को बात दें की इस फिल्म का पार्ट -1 पहले ही गदर मचाया था अब ये पार्ट -2 सारे रिकार्ड तोड़ देगा। इस फिल्म को देखने के लिए काफी लोग इंतिजर कर रहे है, आप भी फिल्म जरूर देखें मुझे लगता है पैसा वसूल होगा।
लाइगर
विजय देवरकोंडा के फिल्मों के फैन्स काफी लंबे समय से इंतिजर कर रहे है लेकिन उनके लिए एक गुड न्यूज है क्योंकि एक लंबे समय के इंतजार के बाद अब जल्द Liger में विजय देवरकोंडा का धांसू अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के संग अनन्या पांडे नजर आएंगी. और यह लाइगर 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी जो अपने आप में काफी संदर और जानदार फिल्म होने वाली है।
सालार
सालार जो की प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन Prashanth Neel ने किया है. साथ ही इस film में जगपति बाबू और श्रुति हसन होंगे. ये फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. आप को बता दें की यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन एक धमाके दायर फिल्म K.G.F – 2 की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि जैसे ही इस फिल्म की डेट रिलीज होगी मै आप को जरूर सूचना दूंगा ।
आदिपुरुष
प्रभास के फिल्मों के काफी लोग दीवाने है बाहुबली के धमाके दायर रिकार्ड के बाद इन्हे कौन देखना पसंद नहीं करेगा। प्रभास के फिल्मों के लिए काफी लोग इंतिजर कर रहे है और उन्मे से मै एक हूँ, आप को बता दें की फैन्स को थोड़ा इंतिजर करना पड़ेगा ये फिल्म जनवरी 2023 तक रिलीज होगी, आप को बात दें की प्रभास की कई फिल्में अभी भी पाइपलाइन में हैं
बीस्ट
इतने सारे फिल्मों के बीच यदि आप विजय को भूल जायेगे तो ये नामुमकिन है मुझे पता है की अभी जैसे प्रभास, अल्लू अर्जुन, विजय देवरकोंडा के बीच यदि आप सुपर स्टार विजय को कैसे भूल सकते है आप को बात दें की विजय की अपकमिंग Film बीस्ट है अब जल्द ही देखने को मिलने वाली है जो अपने आप में खास है, इस मिल में पूजा हेगड़े संग दिखेंगे इस लिए विजय मास स्टार जो की एक्शन और एंटरटेनमेंट से फूल होगा ।
इतने सारे फिल्मों के नाम सुन कर आप बिल्कुल रेडी हो जाए क्योंकि अब ऐसे ऐसे धमाकेदायर सूचनों के साथ में आप के बीच में बना रहूँगा, यदि आप को ये फिल्म अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।