Thursday, October 3Welcome to hindipatrika.in

बालों को काले, घने, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए अचूक उपाय गुड़हल के फूल

 

बढ़ते प्रदूषण,केमिकल्स, तेल और शैंपू के इस्तेमाल के वजह से बालों की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। जिसके चलते समय से पहले झड़ने, सफेद हो जाने, तथा रूखे होने की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं।




और ये भी पढ़े :- ध्यान कैसे करें? – ध्यान के लाभ क्या हैं?

बाजार में बहुत से प्रोडक्ट और दवाएं जो दावा करती है सुंदर और खूबसूरत घने बालो का ।
बाजार में बहुत से प्रोडक्ट और दवाएं जो दावा करती है सुंदर और खूबसूरत घने बालो का जो लाभ की बजाय उन्हें और नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे समय पर
प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है।

गुड़हल के फूल देखने में जितने सुंदर होते है उतने ही स्वास्थ्य के लिए रामबाण भी होते है। इसमें कैल्शियम, वसा फाइवर आयरन पाई जाती है। इसमें और कई पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन सी, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है। जो आपके बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी होते है।
बालों में लगाने के लिए आसान है और सुलभ भी नुस्खे।

और ये भी पढ़े :- महिलाओं के लिए पेट को कम करने का सबसे अच्छा तरीका – वजन घटाने की युक्तियाँ

1.गुड़हल के फूल या पत्तियों को सरसों के तेल में या नारियल तेल में उबालें और ठंडा होने के बाद इस तेल को सिर पर मालिश करें। इस प्रकार आप लगातार 1 महीने तक ऐसा करने से आपके बाल सुंदर घने होने के साथ साथ ग्रोथ मिलने लगेगी और आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।

2.मेंहदी या नींबू के रस के साथ गुड़हल की पत्तियों को मिलाकर उपयोग करने से बालों की रूसी तो खत्म होगी और साथ में बालों की सफेदी भी दूर करने में काफी लाभदायक होगा।

और ये भी पढ़े :- कमर और पीठ दर्द को दूर भगाये

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap