Computer और Internet, इस युग का जरूरी हिस्सा बना गई है, आज मनुष्य हर दिन एक नए मुकाम हाँसील करता जा रहा है, Internet उनमे से एक है, Internet का उपयोग करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, आज भारत दुनिया का सबसे अधिक इंटरनेट डाटा इस्तेमाल sकरने वाला देश बन गया है, आज Internet हर शहर, हर गली, और लगभग हर घर तक पहुच गया है. जब हम इंटरनेट (Internet) की बात करते है तो websites अहम/मुख्य हो जाती है, वैसे पूरे दुनिया में हर रोज हजरों – लाखों वेबसाईट बनते और बंद होते है इसमें से कुछ websites ऐसे भी होते हैं जो internet दुनिया में एक अलग स्थान बना लिए है, जो सूचना और Big डाटा का source बना गया है और बनते जा रहे हैं, ऐसे वेबसाईट के पास information / data का भंडार होता है जो मनुष्य के जीवन का हिस्सा बना जाता है लोग ऐसे टॉप वेबसाईट पर जाते है और अपने वे तमाम जानकारियों को प्राप्त करते है जैसे Google, YouTube, Yahoo, Facebook, Twitter ऐसे तमाम websites है जो हमारे जीवन का हिस्सा बन गया गई है यही नहीं और भी बहुत से सैकड़ों website है तो दूसरे देशों मे काफी पोपुलर है लेकिन हमें इसके बारे मे कुछ खास जानकारी नहीं, आज हम जनेगे दुनिया के टॉप 10 websites के बारे में यदि इन वेबसाईट को इंटरनेट की दुनिया से हटा दिया जाये तो काफी लोग इंटरनेट में ज्यादा रुचि नहीं रखेंगे क्योंकि हम इन्ही टॉप 10 website से अपने जीवन के रोजमर्रा की जरूरत सूचना आसानी से प्राप्त करते हैं |
आप के दिमाग में एक सवाल चल रहा होगा की आखिर ये वेबसाईट इतनी पोपुलर क्यों है ? तो इसका जबाब है की इन सारी website पर बहुत ही ज्यादा visitors आते है, ये उन कॉम्पनियों के वेबसाईट है जिनको देखने के लिए, उपयोग कर अपने सूचना प्राप्त करने और कुछ website में अपने सूचना सब्मिट करने के लिए करोड़ों यूजर इन website पर रोज visit करते है जिसके चलते ये वेबसाईट दुनिया की टॉप वेबसाईट बन गई |
1. Google
Global Organization of Orientated Group Language of Earth ये गूगल का फुल फॉर्म, ये दुनिया की सबसे पोपुलर और powerful Search Engine है जिसे दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है, क्योंकी यदि आप इस वेबसाईट के माध्यम से कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो इस website के माध्यम से कुछ ही सेकंड में सारी जानकारी आप को मिल सकता है |Google दुनिया की सबसे बड़ी कॉम्पनियों में से एक है जो सर्च इंजन के साथ-साथ और भी बहुत से service और टूल्स provide करती है, जैसे Email, video, Image, News, Jobs, Social Networking, Development, Android (एंड्रॉयड गूगल का ही सर्विस है), chat tools, video conferencing tools, video editing/animation tools, advertising services ( video ads, Text Ads, Product Ads, Display Ads etc.) ऐसे तमाम service provide करती है जिसके चलते दुनिया में Google को सबसे अधिक लोग पसंद करते है इसीलिए गूगल दुनिया का सबसे अधिक पोपुलर वेबसाईट बन गया।
Founded Year: – September 4, 1998
Founders: – Larry Page, Sergey Brin
Revenue: – 66,001,000,000 US dollar (2014)
Employees: – 114,096 (2019)
Headquarters: – 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California, U.S.
2.YouTube
जब बात Video की होती है तो YouTube का नाम पहले आता है क्योंकी YouTube दुनिया का सबसे बडा Video sharing website है जिसके माध्यम से करोड़ लोग videos देखने, Videos upload, sharing का काम करते है। जो लोकप्रियता में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. YouTube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे विडिओ website के रूप में पॉपुलरिटी हंसिल है।YouTube में दुनिया के हर तरह के सूचनाओं से संबंधित videos मिल जाएंगे जैसे Educational videos, Music, Film, shopping, technology, प्रकृति से संबंधित, news, TV videos etc ऐसे तमाम सूचनाओ का video भंडार है यूट्यूब।
यदि आप सोच रहे होंगे की ये website free है या chargeable तो मै आप को बात दूँ की YouTube फ्री रजिस्ट्रैशन Provide करता है जिसपर आप अपने Gmail अकाउंट के माध्यम से लॉगिन करके Video upload, लाइक, कमेन्ट और चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है।
आप को बात दें की YouTube पहले एक अलग कॉम्पनी थी जिसे बाद में Google ने $1 billion में ख़रीदा है।
Founded Year: – February 14, 2005
Founders: – Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim
Revenue: – US$15 billion (2019)
Employees: – Google bought the site in 2006 for US$1.65 billion.
Headquarters: – 901 Cherry Avenue San Bruno, California, United States
3. Facebook
दुनिया का सबसे बडा social networking website जो दुनिया के पोपुलर website में तीसरा स्थान का दर्जा प्राप्त है, इस वेबसाईट पर अपने Profile / account Create कर सकते है और उसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी हिस्से में रह रहे अपने रिस्तेदार, दोस्त, या अपने लोगों से आसानी से बात कर सकते है, आप अपना Photo, video, content शेयर कर सकते है। इस वेबसाईट के माध्यम से अपने दोस्त भी बना सकते है।यह website बहुत से service Provide करती है जैसे video calling, audio calling, photo sharing, content sharing, Business services के Information और website शेयर कर सकते है, साथ ही Facebook advertising services भी Provide करती है जो दुनिया के second largest ads provider भी है |
इस वेबसाईट की सुरुवात Mark Zuckerberg ने 2004 में किया और देखते-देखते ही ये website दुनिया की तिसरी सबसे पोपुलर वेबसाईट बन गया, इस वबसीटे की पॉपुलरटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा है, आज के समय में 1 billion से भी ज्यादा लोग daily visit करते है, समय-समय पर हमेस Facebook नए-नए feature update करता रहा है क्योंकी आज के समय में Facebook पर तमाम फर्जी अकाउंट चलते है जिससे तंग हो कर Facebook लोगों के प्रोफाइल और feature update करता रहता है।
Founded Year: – February 4, 2004
Founders: – Mark Zuckerberg, Andrew McCollum, Eduardo Saverin
Revenue: – US$ 70.697 billion (2019)
Employees: – 44,942 (December 31, 2019)
Headquarters: – Menlo Park, California, U.S.
4. Tmall
यह एक Online shopping (अनलाइन शॉपिंग) की website है जो चीनी भाषा में है इस website पर हर महीने 500 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, इस website पर 70,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और चीनी ब्रांड हैं जिसे 50,000 से अधिक व्यापारियों के द्वारा बेचा जाता है, इस website की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, यह website चीन में अलीबाबा ग्रुप के लिए संचालित है, इस वेबसाईट का चीन मे 47.6% ऑनलाइन खुदरा बाजार की हिस्सेदारी है,Tmall चीन मे Alibaba Group के लिए काम करती है. इस website को April 2008 में Launched किया गया था जो केवल 12 साल में दुनिया के टॉप 4 देखें जाने वाला वेबसाईट मे अपना जगह बना लिया है |Founded Year: – April 2008
Created by: – Jack Ma
Revenue: – चीन में 47.6% ऑनलाइन खुदरा बाजार की हिस्सेदारी है |
5. Baidu
आप में से बहुत से लोग सोच रहें होंगे की ये कौन सी वेबसाईट है, बहुत से लोग तो इस website का नाम पहली बार सुना होगा. Baidu एक Web Search Engine है यानि Google की ही यह भी एक search engine है जो China में सबसे अधिक उपयोग कीया जाता है क्योंकी ये website Chinese भाषा में उपलब्ध है. Baidu की स्थापना January 18 2000 को हुई थी. इस website के संस्थापक रॉबिन ली और एरिक जू दोनों ही चीन के रहने वाले थे. Baidu का मुख्यालय बीजिंग के हैडियन जिले में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी AI और इंटरनेट कंपनियों में से एक है. यह website दुनिया के पाँचवी सबसे बड़ी website है. इसके अलावा Baidu और भी service provide करती है जैसे Baidu mail, Baidu Map, Baidu News, Baidu Post Bar और ऐसे तमाम सेरवीस अपने यूजर को देती है |Founded Year: – 1 January 2000
Founders: – Robin Li, Eric Xu
Revenue: – 10,230 crores CNY (2018)
Employees: – 44,942 (December 31, 2019)
Headquarters: – Beijing, China
6. Yahoo!:
याहू दुनिया के सबसे पुराने सर्च इंजन provider में से एक माना जाता है Yahoo! कंपनी की स्थापना 1994 में हुआ जो Jerry Yang, David Filo (जेरी यांग और डेविड फिलो) द्वारा की गई थी, Yahoo अमेरका की एक Multinational Company है जिसका मुख्यालय सनीवेल, कैलिफोर्निया में है. 1990 के दशक में Yahoo शुरुआती इंटरनेट में सबसे पोपुलर सर्च इंजन था अमेरिका मे सबसे अधिक उपयोग होने वाला Web Search Engine था पूरे दुनिया में याहू सबसे व्यापक रूप से पढ़ा गया समाचार और मीडिया वेबसाइट था. आज भी याहू के लोकप्रिय कम नहीं हुई है yahoo Search Engine के साथ-साथ और भी बहुत से services provide करता है जैसे Yahoo! News, Yahoo! Mail, Yahoo! Maps, Yahoo! Finance, Yahoo! Sports, Yahoo! Answers, Yahoo! Developer Network, Yahoo! Entertainment, Yahoo! Lifestyle, Yahoo! Mobile, Yahoo! Research, Yahoo! Safety Center, Yahoo! Gemini, Yahoo! Shopping, Yahoo! Smart TV, Yahoo! Voice ऐसे तमाम सर्विस Yahoo! अपने user को provide करता है |Founded Year: – January 1994
Founders: – Jerry Yang, David Filo
Revenue: – $5.17 billion [2017]
Employees: – 8,600 (March 2017)
Headquarters: – Sunnyvale, California, U.S
7. Taobao
यह चीन की e-commerce company कंपनी है जो अलीबाबा ग्रुप के स्वामित्व वाली कॉम्पनी है यह चाइना की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक है. Alexa के अनुसार यह दुनिया की टॉप 7 वेबसाईट है और यह अलीबाबा के स्वामित्व की कंपनी है. Taobao website सबसे अधिक चीन में ओपन किया जाता है क्योंकी यह China के लोगों के लिए online market place है, इस website पर दुनिया के पास लगभग 760 million products है जिसके चलते इस website पर काफी visitor रोज विज़िट करते है और प्रोडक्ट खरीदते है।Launched Year: – May 2003
Owner: – Alibaba Group
Employees: – Alibaba GroupHeadquarters: – Hangzhou, Chine
8. Amazon
Amazon एक International e-commerce company है जो विश्व का सबसे बड़ा online shopping पोर्टल है, World Popularity me 8th स्थान है इस कॉम्पनी ने अलग अलग देशों के लिए local domain नाम से प्रोडक्ट और सर्विस प्रवाइड करती है जैसे भारत में Amazon.in और कनाडा मे Amazon.ca जैसे नाम से online marketplace है.जहाँ आप अपने product को खरीद सकते है और बेच भी सकते है, आप को बात दें की जब पहली बार amazon चालू हुआ था तो ये website केवल एक bookstore की website थी लेकिन आज multiple product sale होता है आज के समय में Amazon website पर बहुत सारे प्रोडक्ट है. Amazon को मार्केट में बने रहने का सबसे बड़ा कारण है इसकी service and support जिसके चलते आज दुनिया की सबसे बड़ी अनलाइन पोर्टल बना गया।Founded Year: – Cadabra, Inc. (1994–95)
Founders: – Jeff Bezos
Revenue: – US$280.522 billion (2019)
Employees: – 840,000 (2020)
Headquarters: – Seattle, US
9. Wikipedia
विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोश है जो एक बहुभाषी website है Wikipedia दो शब्दों से बना है विकि तथा एनसाइक्लोपीडिया से बना है. इस वेबसाईट पर जो कंटेन्ट लिखे जाते है वे कंटेन्ट किसी कॉम्पनी में बैठ कर Employees द्वारा नहीं लिखी जाती बल्कि यह संयुक्त रूप से समस्त विश्व के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला विस्वसनीय website है. Wikipedia website से हर महीने लगभग 500 million दर्शक अपनी जानकारियों को हासिल करते हैं जिससे ये दुनिया के पॉपुलरिटी website में 9th स्थान प्राप्त है. Wikipedia की शुरुआत January 15,2001 में हुयी थी जो English भाषा मे थी बाद में जुलाई 2003 में हिन्दी में शुरु की गई और आज ये दुनिया की लगभग 250 अलग अलग भाषाओँ में मौजूद है |Founded Year: – January 15,2001
Founders: – जिमी वेल्स
Employees: – संयुक्त रूप से समस्त विश्व के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है, एक जानकारी के अनुसार सामान्य पाठकों तक – करीब 75,000 संपादक नियमित रूप से Wikipedia को संपादित करते हैं |
10. Twitter
Twitter दुनिया की Most popular social networking website में से एक है जिसके माध्यम से यूजर 280 characters twit कर और पढ़ सकते है. 280 characters messages भेजना ही “tweets” कहाँ जाता है. जिसे दुनिया में 280 के अंदर ही अपने बात कहने पड़ते है, दुनिया में tweets का अपना बहुत ज्यादा महत्व है इस वेबसाईट को ज्यादा तर political person, Business Man, Top Profile Person, Business Brand Name के तौर पर काफी उपयोग किया जाता है, जिनेक ट्वीट का अपना अलग महत्व माना जाता है वैसे इस वेबसाईट को दुनिया के हर प्रोफाइल के लोग use करते है. इस website का उपयोग करने के लिए आप को पहले register करना पड़ेगा जो बिल्कुल फ्री है. Twitter दुनिया का 10 सबसे पोपुलर website है ये Popularity इसके visitor के चलते मिली है।इस वेबसाईट पर 330 million यूजर monthly active रहते है और 145 million यूजर daily active रहते है Twitter पर एक आकडा के अनुसार 34 % female and 66% male है जो ट्विटर अकाउंट का उपयोग करते है |
Founded Year: – March 21, 2006
Founders: – Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, Evan Williams
Revenue: – US$3.46 billion (2019)
Employees: – 4,600 (September 2019)
Headquarters: – San Francisco, California, United States
Hiya very nice web site!! Guy .. Beautiful .. Superb .. I’ll bookmark your website and take the feeds also?KI am happy to seek out so many helpful information here in the put up, we need develop more strategies on this regard, thank you for sharing. . . . . .