यदि आप इंस्टाग्राम प्रेमी है और अपने लैपटॉप / कंप्युटर के माध्यम से फोटो और विडिओ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप थर्ड पार्टी एप की मदद लेक सकते है । इस एप में आप को बहुत सारे फीचर्स मिलते है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने laptop/ computer के माध्यम से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर सकते है ।
इसमें और भी बहुत सारे फीचर मिलते है जिसके माध्यम से आप अपने पोस्ट के शिड्यूल भी सेट कर सकते है । लेकिन थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर होने के नाते काफी डर सा बना रहता है क्योंकी इस आप का उपयोग करने के लिए आईडी और पासवर्ड थर्ड पार्टी एप के साथ शेयर करने पड़ते है इसलिए इस तरह के एप सॉफ्टवेयर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें ।
Instagram पर पोस्ट करने का जाने कुछ और तरीका
- ब्लूस्टैक्स: – यह एक “एमुलेटर प्रोग्राम” है जिसके माध्यम से मोबाईल डिवाइस की नकल करते है ब्लूस्टैक्स काफी लोकप्रिय है जो मैकओएस और विंडोज दोनों पर काम करता है | वैसे यदि आप ब्लूस्टैक्स के माध्यम से इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो आप काफी सेफ और काफी बिस्वासनीय माना जाता है ।
नोट :- लेकिन ध्यान रहें की इस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी और लैपटॉप पर उपयोग करने के लिए कम से कम 2 gb रैम और 3 gb स्टोरेज होने चाहिए ।
कैसे करें ब्लूस्टैक्स का उपयोग ( how to use Bluestacks on laptop and computer):-
- आप को इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने होंगे, जिसे आप Bluestack के वेबसाईट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है ।
- Bluestacks सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर इंस्टॉल कर लें
- Bluestacks यदि आप विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर इंस्टॉल कर रहें है तो आप को “Google play” store को Sign In करना पड़ेगा |
- आप अपने “Google play” store के सर्च ऑप्शन में जा कर Instagram ऐप्लकैशन को सर्च / खोज करें
- Instagram ऐप्लकैशन को सर्च / खोज करने के बाद इसे इंस्टॉल कर के सेटअप कर लें
- अपने इंस्टाग्राम की आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने खाते में लॉग इन करें
- ब्लूस्टैक्स बिल्कुल स्मार्टफोन फीचर्स की तरह काम करता है, आप को सारे मोबाईल एप को इंस्टॉल कर सकते
- ब्लूस्टैक्स के माध्यम Instagram का उपयोग करते हूएं आप फोटो और विडिओ अपने कंप्युटर से ब्राउजर करके पोस्ट कर सकते है ।
- अपने कम्प्यूट के गैलरी मे जाने के लिए आप को “+” पर क्लिक करें फिर “गैलरी” शब्द के आगे दिए गये तीर के आइकान पर क्लिक करें जिसके आप अपने कंप्युटर को एक्सेस कर पाएंगे और photo या video अपलोड कर पाएंगे ।
ब्लूस्टैक्स में काफी अच्छे और अड्वान्स फीचर है जिसके माध्यम से आप इसे एक मोबाईल ऐप्लकैशन एक्सेस के तौर पर इसका उपयोग कर सकते है ।
- Gramblr: – यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग अपने विंडोज और मैक दोनों कंप्युटर में कर सकते है, सबसे अच्छी बात है की आप इसेब्लूस्टैक्स की तरह बिना अपने कंप्युटर में इंस्टॉल कीये भी कर सकते है ।
कैसे करें Gramblr का इस्तेमाल ( How to use Gramblr on PC/Laptop)
- यदि आप इसे अपने विंडोज और मैक कंप्युटर मे इंस्टॉल करना चाहते है तो इंस्टॉल भी कर सकते है, बिना इंस्टॉल कीये भी भी इसका उपयोग कर सकते है ।
- यदि आप इस Gramblr को इंस्टॉल कर के उपयोग करना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। या आप अनलाइन भी एक्सेस कर अपने इंस्टाग्राम को ओपन कर सकते है ।
- इस एप्लीकेशन मे पोस्ट शिड्यूल का भी ऑप्शन है
इस एप्लीकेशन के तमाम सारे फीचर्स है जिसे आप अपने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड लैपटॉप या कंप्युटर के माध्यम से पोस्ट करने में कर सकते है । इसे आपको अपने सिस्टम में इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है, यदि आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके अपने कोंपटेर में भी इंस्टॉल कर सकते है । जिसके माध्यम से आसानी से अपने कंप्युटर से फोटो और विडिओ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर सकते है |
[…] […]
Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. I really happy when I read this blog site.