भारत सरकर ने चीन के 59 ऐप को भारत में बंद करने का निर्णय लिया है, ये निर्णय भारत सरकार ने कुछ security को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकी पहले से ही इन ऐप्स पर काफी कॉम्प्लैन आते रहें है जिसको ध्यान में रखते हूएं 59 आप को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसका असर अब दिखना चालू हो गया है, जैसा की आईफोन में ये Application/App अब install होना बंद हो गया है, install करने के दौरान आईफोन user के मोबाईल पर अब notice आ रहा है.
29 जून से ही असर दिखना चालू हो गया है, इन 59 ऐप्स को Google Play Store और अन्य App Store से भी हटाया जा रहा है. अब भारत में TikTok बंद कर दिया है, जिसके बाद अब TikTok काम करना बंद कर दिया गया है.
अब आप ये सोच रहें होंगे की जो स्मार्टफोन यूजर्स पहले से इस App को इंस्टॉल्ड कर लिए है उनका क्या? तो मै आप को बात दूँ की कोई भी यूजर्स इंडिया में इस App को use नहीं कर सकता, उसे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है, मोदी सरकर ने भारत के टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से मिल कर उसे पूरी तरह से ब्लॉक करने का निर्देश दे दिया गया है.
यदि आप के मोबाईल में TikTok है तो आप उसे open कर के चेक कर सकते है, आप को इंग्लिश में लिखा मिलेगा की
“Dear Users, we are in the process of complying with the Government of India’s directive to block 59 apps. Ensuring the Privacy and security of all our users in India remains our utmost priority.” मतलब ‘’हम भारत सरकार द्वारा 59 ऐप्स को ब्लॉक किए जाने का पालन कर रहे हैं. सभी यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है’
भारत सरकार ने चीन के ऐसे 59 App को बैन कर दिया है, अब आप इन Apps को भारत में use नहीं कर सकते. लेकिन अभी भी कुछ Apps चल रहे है जैसे share it और cam scan लेकिन जल्द ही सभी Apps पूरी तरह से बंद हो जाएंगे.
You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!