भारत में Chinese Apps Ban – TikTok ऐप ओपन करने पर या रहा है नोटिस
भारत सरकर ने चीन के 59 ऐप को भारत में बंद करने का निर्णय लिया है, ये निर्णय भारत सरकार ने कुछ security को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकी पहले से ही इन ऐप्स पर काफी कॉम्प्लैन आते रहें है जिसको ध्यान में रखते हूएं 59 आप को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसका असर अब दिखना चालू हो गया है, जैसा की आईफोन में ये Application/App अब install होना बंद हो गया है, install करने के दौरान आईफोन user के मोबाईल पर अब notice आ रहा है.
29 जून से ही असर दिखना चालू हो गया है, इन 59 ऐप्स को Google Play Store और अन्य App Store से भी हटाया जा रहा है. अब भारत में TikTok बंद कर दिया है, जिसके बाद अब TikTok काम करना बंद कर दिया गया है.
अब आप ये सोच रहें होंगे की जो स्मार्टफोन यूजर्स पहले से इस App को इंस्टॉल्ड कर लिए है उनका क्या? तो मै आप को बात दूँ की कोई भी यूजर्स इंडिया में इस App को use नहीं कर सक