Thursday, October 3Welcome to hindipatrika.in

UP Madarsa Board (यूपी मदरसा बोर्ड) 2020 का Result जारी – जाने रिजल्ट कैसे चेक करें

यूपी मदरसा बोर्ड 2020 का रिजल्ट जारी हो चुका है, रिजल्ट को चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UPBME) की आधिकारिक Website [ madarsaboard.upsdc.gov.in ] पर जाएँ. UPBME ने रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें मौलवी, मुंशी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षा के परिणाम आने थे जो जारी कर दिया गया है.



यदि आप को रिजल्ट चेक करने में परेसनी हो रही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें – UP Madarsa Board Result


– रिजल्ट चेक करने के लिए आप को यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक website madarsaboard.upsdc.gov.in पर visit करना होगा.


– इग्ज़ैमनैशन रिजल्ट section में जा के ANNUAL EXAM RESULT 2020 पर क्लिक करें, इसमे आप के ऐन्यूअल रिजल्ट जारी किया गया है.


  • – इसमे मांगे गए डिटेल्स को भरें.
  • – अपना क्लास
  • – रोल नंबर
  • – एवं जितनी भी जानकारी है उसे भरें.

– “Submit” button पर क्लिक करें


यदि आप स्टेप को सही से फॉलो करते है तो आप रिजल्ट देख पाएंगे. आप चाहें तो Result download कर प्रिन्ट भी ले सकते है. यदि आप को फिर भी किसी प्रकार की परेसनी होती है तो नीचे दिए गए comment Box में जा कर हमें जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap