कोरोना एक खतरनाक महामारी:-
कोरोना एक खतरनाक महामारी जिसके चपेट मे आज पूरी दुनियाँ हैं, आज पूरा मानवता खतरे में या चुका है, जिसके चलते WHO – डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने Navel Covid 19, कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है| क्योंकी इसके फैलाने की रफ्तार इटनी तेज है की ये लोगों के संपर्क में आने और छूने से भी फिलाती है |
इस बीमारी ने पूरी दुनियाँ मे कहर मचा रखा है | इसके बढ़ते स्वरूप ने लोगों को डरा कर रखा है, इस कोरोना महामारी से दुनियाँ में लाखों लोगों की जान जा चुकी है और कई लाख लोग अभी भी इसके चपेट में है |
कोरोना वायरस के इस भयानक डर के बीच राहत देने वाली खबर
आप ने बिल्कुल सही पढ़ा,कोरोना वायरस इस डर के बीच एक अच्छी राहत देने खबर भी या रही है, एक देश ने इस जानलेवा बीमारी का वैक्सीन बाबने का दावा दिया है, जी हाँ आप ने बिल्कुल सही पढ़ा ये दावा इजराइल ने किया है |
क्या कहाँ है Israle वैज्ञानिकों ने
Israle के इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों कोरोना की वैक्सीन बनाने का दवा किया है, साथ ही इजराइल के वैज्ञानिकों ने कहाँ है की COVID-19 के टीके बना कर तैयार है जो देश और दुनियाँ के सभी संक्रमित देशों को दिया जाएगा |
साथ ही इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने कहाँ की कोरोनो वायरस से लड़ने वाले वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है इस वैक्सीन के इसके इस्तेमाल से सफलता मिल सकती है | साथ ही रक्षा मंत्रालय बताया की जो टीके खोजे गये है |
कोरोना वायरस की वैक्सीन की कैसे की गई परीक्षण
कोरोनो पर काम कर रहें वैज्ञानिकों और जानकारों के मुताबिक coronavirus vaccine developed करने के लिए बहुत सारे परीक्षण से गुजरना पडा जिसमे काफी समय लगता लगा, पहले इसे कई तरह के जानवरों के उपेर परीक्षण किया गया इसके बाद इंसानों पर इस दवाई का प्रयोग किगा गया जिसके बाद परिणाम सामने आया | लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है vaccine के इफेक्ट और साइड इफेक्ट की सही-सही जानकारी का पता लगाना फिर एकत्र कीये गये जानकारी का अच्छे से अध्ययन करना | अभी भी बहुत से अध्ययन कीये जा रहें है क्योंकी इसके एक भी साइड इफेक्ट दुनियाँ को दोबारा खतरे मे डाल सकता है |
किन किन देशों ने कोरोना के वैक्सीन बनाने का दावा किया है |
वैसे तो दुनियाँ के दर्जनों ऐसे देश है जिसने कोरोना के वैक्सीन बनाने का दावा किया है लेकिन इस लिस्ट में कुछ देश इस प्रकार है – अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, इजराइल, भारत, इजराइल, इंग्लैंड ऐसे ही कुछ देश है जिनके वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाने का दावा कर चुके है | यही नहीं इनके बनाएं हुए वैक्सीन को अपने-अपने मुख्य अनुसंधानों में भेजा गया है जिसके बाद WHO की मंजूरी की जरूरत होगी उसके बाद ही इस कोरोना वैक्सीन को अन्य देशों को इसके उपयोग के लिए दिया जा सकता है |
I’d perpetually want to be updated on new blog posts on this internet site, saved to fav!