Thursday, March 28Welcome to hindipatrika.in

April 2022: दिल्ली में कोरोना की फुल स्पीड में, 24 घंटे में 465 मरीज और 4 लोगों की मौत

Covid-19 corona virus

फिर से दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार केवल  पिछले 24 घंटे में 465 मामले सामने आ हैं. बढ़ती स्पीड ने फिर से कोहराम मचा दिया है। जिस तरह से रफ्तार बढ़ रही है ऐसा लग रहा है की दिल्ली को कोरोना फिर से अपने गिरफ्त में ले लेंगी ।

ताजा आकड़ों के मुताबिक केवल 24 घंटों में वायरस से संक्रमण के 465  नए मामले सामने आए हैं जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनवती है ।

अभी तक स्वास्थ्य विभाग  ने जो आकडा जारी किया है जिसमें 24 घंटे में 8646 लोगों के  सैंपल का टेस्ट किया गया था इसमें से 461 की टेस्ट रिपोर्ट आई है. और कोरोना से 269 लोगों  रिकवर भी हुए है।

दिल्ली में राज्य और केंद्र सरकार दोनों अलर्ट मोड में आ चुकी है और इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने पर बिचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap