इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है | इंस्टाग्राम फेसबूक के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म है जिसपर एक रिपोर्ट के अनुसार रोज 400 मिलियन यूजर ऐक्टिव रहते है | इस प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म होने का दावा किया जाता है | इस प्लेटफॉर्म का ज़्यादा तर स्मार्टफोन के यूजर इंस्टाग्राम एप के माध्यम से उपयोग करते है क्योंकी इसके वेब संस्करण सुविधायें बहुत सीमित है और जो वेब सुविधायें है भी उसके बारे मे काफी कम लोगों को पता है |
काफी लोगों ने इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक्सेस भी किया होगा लेकिन सायद आप को फोटो अपलोड करने का ऑप्शन नहीं मिला होगा, इसका सबसे बडा कारण है की इंस्टाग्राम के फेसबुक स्वामित्व ने अपने इस प्लेटफॉर्म को कंप्युटर पर उपयोग करने की सुविधा ही नहीं दी है। क्योंकी कंपनी भी चाहती है की इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मोबाइल यूजर ही करें |
इंस्टाग्राम डेस्कटॉप/लैपटॉप पर कुछ सीमित सुविधायें ही देता है जैसे अपने खाते से इंस्टाग्राम का पोस्ट हटाना, डाउनलोड करना, दूसरों के साझा कीये हुए पोस्ट को देखना, नई इंस्टाग्राम अकाउंट क्रीऐट करना सामील है |
2019 में इंस्टाग्राम ने IGTV नाम से वीडियो स्ट्रिमिंग सेवा भी शुरू की है। इस IGTV इंस्टाग्राम एप की खासियत है की आप इस एप के माध्यम से लंबी अवधि वाले वीडियो देख सकते हैं।
लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर फोटो शेयरिंग कैसे करें
अभी आप ने बिल्कुल सही पढ़ा,
ये संभव है आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से बिना अपने फोन का इस्तेमाल कीये आप अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सकते है |
वैसे लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के 3 तरीके है | नीचे हम एक एक कर के सभी तरीके जानेंगे |
बिना देर कीये चलिए हम जानते है पहला तरीका
लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने का पहला तरीका क्या है?
वेब ब्राउजर का उपयोग करके:- लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के लिए वेब ब्राउजर (Google chrome (गूगल क्रोम)) का उपयोग कर सकते है |
जी आप ने बिल्कुल सही सुना/पढ़ा
आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर Google chrome (गूगल क्रोम) या Mozilla Firefox (मॉजिला फायरफॉक्स) जैसे तमाम वेब ब्राउजर में एक सेटिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे पूरे step को फॉलो करें |
- अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर Google chrome ब्राउजर ओपन करें
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Google chrome ब्राउजर में www.instagram.com पर अकाउंट लॉगिन करें।
- इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने के बाद ब्राउजर के top-right corner पर दिए गये 3 vertical dots पर क्लिक करें
- फिर ‘More tools’ के अंदर दिए हुए ‘Developers tools’ पर क्लिक करें ( आप चाहें तो Ctrl+ Shift + C / Ctrl + shift + I बटन प्रेस कर सकते है) इससे आप का Developers tools’ ओपन हो जाएगा
- Developers tools ओपन करने के बाद, दिए गये “Elements” option के बगल में ‘Mobile’ icon (मोबाईल आइकान) पर क्लिक करें |
- उसके बाद वेबपेज को रीलोड करें ( F5 बटन प्रेस कर सकते है)
- अब आप के पास कैमरे का आइकन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करके फोटो अपलोड करें |
- फोटो अपलोड के दौरान लोकेसन भी सिलेक्ट करें |
- फिर आप ‘Next’ ऑप्शन पर क्लिक करें |
- इस दौरान आप चाहें तो कैप्शन भी डाल सकते है और लोगों को भी tag कर सकते है |
- अंत में आप top-right corner पर दिए गये Share’ button पर क्लिक कर फोटो शेयर करें |
बहुत सारे यूजर को इस बात की सिकायत रहती है की वे अपने chrome ब्राउजर का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर नहीं कर पा रहें है, यदि आप के साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप अपने google chrome ब्राउजर के नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर इंस्टॉल करें |
इंस्टाग्राम पर लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से फोटो अपलोड करने का दूसरा (2) तरीका ?
इंस्टाग्राम पर लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से फोटो अपलोड करने का तीसरा (3) तरीका?
मैं आप के जानकारी के लिए बात दूँ की Instagram को अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत से तरीके है लेकिन मैंने ऊपर मुख्य 3 तरीकों के बारे में बताएं है जिसे आप एक बार अपने कंप्युटर/लैपटॉप कर इस्तेमाल कर सकते है |
How to Create Account on Instagram
I will make content on this topic, I really happy because you are reading Hindi Patrika
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं कृपया इसकी जानकारी दें ,