Thursday, October 10Welcome to hindipatrika.in

सोशल मीडिया

Instagram यूजर्स के लिए आ गए नए और धाकड़ फीचर्स, देखें क्या हैं

इंटरनेट, सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम एप की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। उस समय इसमें ज्यादा कुछ फीचर्स नहीं थे पर समय के साथ साथ इसमें बदलाव किये , जब जिस चीज़ का चलन बढ़ा तब तब वो फीचर्स भी इंस्टाग्राम में ऐड होते गए जैसे विडिओ शेयर करना , फोटो पोस्ट करना , लाइव वीडियो चलना , शार्ट विडोज़ बनाना आदि फीचर्स है।  क्या है इंस्टाग्राम का नया फीचर जैसे हम WhatsApp पर किसी और से बात कर पाते जिसका नंबर हमारे पास सेव या हमारा नंबर जिसके पास सेव हो वैसे ही अब हम इंस्टाग्राम पर भी किसी से भी बात कर सकते है , इसके लिए आपको इंस्टाग्राम का  Direct Messages फीचर इस्तेमाल करना होगा जिसमे आप किसी से भी privately chat कर सकते हैं।  किसने ली इस फीचर की गारंटी  WhatsApp या Instagram पर privately chat करना मुमकिन हो पाया है सिर्फ Meta के कारण , Meta के अनुसार कोई दूसरा आपके किसी भी मैसेज को नहीं पढ़ सक
अब यूजर के लिए WhatsApp में आया Instagram और Facebook Messenger का ये फीचर, जानने के लिए पूरा पढ़ें ।

अब यूजर के लिए WhatsApp में आया Instagram और Facebook Messenger का ये फीचर, जानने के लिए पूरा पढ़ें ।

इंटरनेट, मुख्य, सोशल मीडिया
Emoji Reaction के बारे ने सायद आप जानते होंगे जो Instagram और Facebook Messenger में पहले से मौजूद है। इस फीचर को व्हाट्स ने पिछले महीने Emoji Reaction को लाया था, ये फीचर अब यूजर के लिए जारी कर दिया गया है जीसे आप WhatsApp के Android या iOS वर्जन दोनों में उपयोग कर सकते है। पहले इस फीचर को कुछ यूजर को दिया गया था लेकिन अब ये काफी यूजर्स के लिए उपलब्ध है हो चुका है, आप चाहें तो अपना WhatsApp चेक कर सकते है, एक खास बात और है की इस फीचर को आप पर्सनल या ग्रुप चैट में यूज कर सकते है। क्या ये फीचर केवल मोबाईल यूजर के लिए है ? मुझे पता है ये सवाल काफी यूजर के मन में पहले से चल रहा होगा, लेकिन मै आप को इस article में पूरी जनरी दूंगा। पहली बात ये की इस फीचर पर WhatsApp काफी समय से काम कर रहा था Android और iOS के साथ ही वेब वर्जन पर भी Emoji Reaction काम कर रहा था जो अब फिनली सबके
Instagram पर डेस्कटॉप/लैपटॉप के माध्यम से कैसे फोटो अपलोड करें?

Instagram पर डेस्कटॉप/लैपटॉप के माध्यम से कैसे फोटो अपलोड करें?

इंटरनेट, मुख्य, सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है | इंस्टाग्राम फेसबूक के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म है जिसपर एक रिपोर्ट के अनुसार रोज 400 मिलियन यूजर ऐक्टिव रहते है | इस प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म होने का दावा किया जाता है | इस प्लेटफॉर्म का ज़्यादा तर स्मार्टफोन के यूजर इंस्टाग्राम एप के माध्यम से उपयोग करते है क्योंकी इसके वेब संस्करण सुविधायें बहुत सीमित है और जो वेब सुविधायें है भी उसके बारे मे काफी कम लोगों को पता है | (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); काफी लोगों ने इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक्सेस भी किया होगा लेकिन सायद आप को फोटो अपलोड करने का ऑप्शन नहीं मिला होगा, इसका सबसे बडा कारण है की इंस्टाग्राम के फेसबुक स्वामित्व ने अपने इस प्लेटफॉर्म को कंप्यु
माँ वक्त वो ना रहा….

माँ वक्त वो ना रहा….

कविता, चिट्ठी पतरी, मुख्य, सोशल मीडिया, हिन्दी साहित्य
माँ वो वक्त वो ना रहा... ज़ब बचपन माँ तुम्हारे आंचल की छाँव में गुजरता था... ना कोई चिंता होती तब ना कोई फ़िक्र का पहरा रहता  था __ जब रोती कभी आँखें तो माँ चुप कराया करती थी.... अपने प्यार के उस आँचल में मुझे कही छुपाया करती थी.... जब रोज पापा के डर से सरारत कम हो जाया करती थी... किसी का डांटना चिल्लाना भी तब उतना नहीं अखरता था... आज की इस दुनिया मे सब उल्टा सा लगता है__ ना वो बचपन का प्यार अब कही भी दिखता है__ तब मतलब, स्वार्थ, पैसो की दुनिया भी नहीं होती थी__ जलन,  ईर्ष्या, द्वेष की ज्वाला भी ना होती थी __ आज तो हर पग-पग पर पैरों मैं जंजीरें हैँ__ ठुकराते हैँ सब यहां सब खूब ही मुझे रुलाते हैं__ झूठें किस्सों के किरदार भी मुझको कभी बनाते हैं___ माँ तब मे टूट जाता हु सबसे रूठ जाता हुँ __ तुझे याद करके माँ मैं अक्सर रो भी जाता हुँ __
1 जनवरी से बंद हो जाएगा 2000 का नोट? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया सच

1 जनवरी से बंद हो जाएगा 2000 का नोट? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया सच

देश, सोशल मीडिया
    पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि 2000 का नोट बंद हो जाएगा. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं , जिनमें कहा जा रहा है कि 1 जनवरी से 2000 रुपये का नया नोट चलन से बाहर हो जाएगी क्यों की बताया जा रहा है की 1 जनवरी से 1000 रुपये का नया नोट आने वाला है | सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ने इस मैसेज को खूब शेयर किया है | इन सब के चलते यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसकी आशंका जताई जा रही है, सायद ऐसा हो सकता है, दरअसल एसबीआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर टिप्पणी की थी. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया था कि आरबीआई 2000 के नोटों को सर्कुलेशन में नहीं भेज रहा है. एसबीआई ने आशंका जताई थी कि या तो आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं या उसने प्रिंट नोटो
एक पीड़ित पक्षी की मार्मिक अपील

एक पीड़ित पक्षी की मार्मिक अपील

लाइफस्टाइल (जीवन शैली), सोशल मीडिया
एक #पीड़ित #पक्षी की #मार्मिक #अपील#acharyabalkrishna #आचार्यबालकृष्ण pic.twitter.com/9BRgW1bLUG — Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) September 6, 2017 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});