
घरेलू उपाय से सांवलेपन को कहें गुडबाय – चेहरा बनाएं गोरा
पूरी दुनिया में सुंदरता को ले कर लोग काफी कुछ करते है, क्योंकी स्किन आपके शरीर को सुंदर बनाने रखते है, और भारत और अफ्रीका जैसे तमाम देश में सुंदरता के ले कर लोग काफी कुछ करते है, यदि आप सांवले है तो आप को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, बात करें समाज की या शादी को ले कर तो इस मामले में भी काफी कुछ बाते सामने आती है, आज के भाग-दौड़ भरी जीवन और लाइफस्टाइल में लोगों को काफी कम समय मिलता है की वे अपने हेल्थ और चेहरा का ख्याल रख सकें, ऐसे में काफी लोग जल्दबाजी कर उल्टे-सीधे कदम उठा लेते है, जिसके बाद उनका चेहरा और भी खराब हो जाता है.
कैसे रखें अपने त्वचा की ख्याल और कैसे पाए गोरापन ?
यदि आप सच में गोरापन पाना चाहते है, तो आप जल्दबाजी में कुछ भी गलत कदम ना उठायें, यदि आप मार्केट से कोई प्रोडक्ट ले रहें है तो बिल्कुल सूझ – बुझ से ही beauty Product लें, लेकिन मै कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे आप के साथ शेयर करने वाला हूँ जिसके मदद से अपने चेहरे के सांवलेपन से छुटकारा पा सकते है
जी हाँ, आप ने बिल्कुल सही पढ़ा !
घरेलू नुस्खे में है जादुई गुणों के राज,
यदि आप चेहरे के लिए तमाम तरीकों का इस्तेमाल करके थक चुकी है तो आप को कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं है, और ना ही आप को ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत है, केवल मेरे बताएं हुए घरेलू चीजों का उपाय करके आप बेहतरीन गोरा रंग अपने चेहरे पर ला सकती है,
मैं आप को ऐसे 3 बेहतरीन घरेलू टिप्स बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके, बहुत कम पैसे में बेहतरीन रिजल्ट पा सकती है, तो देर किस बात की चलिए सुरू करते है,
1. गोरापन के लिए अपनाएं कुछ घरेलू टिप्स दही और बेसन
यदि आप सोच रहे है की ये कैसे संभव है? तो बात दूँ की रिसर्च में पाया गया है की चेहरे का रंग हमेस एक जैसा नहीं होता, कई बार तो अपने आप ही समय के अनुसार चेहरे में निखार आने लगता है, तो कई बार सांवलापन भी हो ज्यात है, मतलब की यदि आप अपने चेहरे को सही से ख्याल रखें तो काफी अच्छा निखार पा सकती.
गोरापन के लिए दही और बेसन का करें इस्तेमाल, आप 50 ग्राम दही लें उसमे थोड़ा सा बेसन मिला लें और उसका अच्छे से पेस्ट बना लें, फिर इसे रात में सोते Time पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं, जब चेहरे पर लगा पेस्ट सुख जाए तो चेहरा को अच्छे से धो लें. ऐसा आप को 15 – 20 दिन तक करने होंगे, आप देखेंगे की आपकी स्किन में काफी अच्छे निखार आने लगाएं, ये प्रक्रिया आप को रोज करना होगा, वैसे भी आप अपने चेहरों को रोज 5 मिनट तक किसी क्रीम या साबुन लगा कर धोते होंगे. तो क्यों ना आप दही और बेसन का इस्तेमाल करें, ये गोरापन के लिए काफी अच्छा घरेलू उपाय है जो काफी कम खर्च मे अच्छे रिजल्ट पा सकते है,
दही क्यों है इतना गुणकारी
दही सदियों से एक औषधि के रूप में उपयोग होती रही है, क्योंकी दही प्राकृतिक गुणों का खजाना है, रिसर्च के अनुसार दही में ब्लीचिंग एजेंट काफी मात्रा मे पाए जाते है जो त्वचा के लिए काफी लाभाकारी होते है साथ ही दही शरारिक और मानसिक विकास के लिए काफी अच्छा माना जाता है,
2. नींबू और खीरे में है प्रकृति गुण – चेहरे पर लाएं चमक
यदि आप चेहरे के गोरापन के लिए काफी कुछ कर के थक चुकी है, तो हर घर में उपयोग होने वाला नींबू आप के लिए वरदान साबित हो सकता है,
आप नींबू और खीरे के रस में हल्दी मिलाएं कर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें, ऐसा पेस्ट सुबह – साम दोनों time बनाएं और अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए रखें, जब हल्का सुख जाए तो उसे अच्छे से पानी से धोएं, ऐसा रोज करें, आपको केवल 10 दिन में साफ – साफ फायदे नजर आएंगे, क्योंकी ये पेस्ट आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासों, दाग-धब्बे जैसे तमाम समस्या से आप को निजाद पा सकते है और अपने चेहरे के रंग साफ कर काफी अच्छा गोरा फेस पा सकती हिय
3. टमाटर और शहद में है – खत्म करें अपने टैनिंग की समस्या
आप ने बिल्कुल सही पढ़ा, आप को 1 पका हुआ लाल टमाटर लेना होगा और उसमे 1 चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर रोज अपने गर्दन में में लगाना होगा, जिसके माध्यम से आपके गर्दन के कालापन और आपकी टैनिंग की समस्या केवल 10 दिन में खत्म हो जाएगी, यदि आप सावले रंग से परेशान और तो इस प्रकृति औसाधि का जरूर इस्तेमाल करें, आप पाएंगे बेहतरीन रिजल्ट.
यदि आप अपने चेहरे को ले कर परेशान है तो इन 3 बेहतरीन तरीकों को जरूर इस्तेमाल करें, यदि फिर भी किसी प्रकार की परेसनी होती है, मै आप के साथ हूँ, आप नीचे दिए गए Comment Box में जा कर अपने सारे समस्या हमसे साझा सकर सकती है.
आप इन तरीकों को अपनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें और यदि आप को कोई हेल्प और ब्यूटी से सम्बंधित कुछ और जानने है तो इस नीचे दिए हूएं Comment Box में जा कर हमें बताएं.
यदि इस टिप्स को अपने किसी 5 दोस्तों, रिस्तेदारों को भी शेयर करें, आप से मुझे केवल ही इतना ही चाहिएं,
जय हिन्दी !
मुझे ये आर्टिकल काफी लगा, क्या आप बता सकते है की , चेहरे पर जो ब्लैक सैदो बन जाना है उसके लिया क्या करें