कोरोना जिससे पूरी दुनिया परिचत है, भारत में भी इसके संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है, जुलाई 2020 तक 7 लाख पहुच चुका है, लेकिन क्या आप जानते है की भारत में एक ऐसा प्रदेश भी है जहां पर कोरोना के एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं है. अब आप सोच रहें होंगे की इतनी बड़ी महामारी के बाद भी कोरोना के एक भी केस कैसे नहीं हो सकते.
आप बिल्कुल सही सोच रहें है की ये कैसे सम्भव है, आज देश में कोरोना के 7,00000 लोग संक्रमित हो चुके है और इस बीमारी के चलते मरने वाल 20,000 के पार जा चुकी है फिर ऐसा कैसे सम्भव है? लेकिन आप को बात दें की भारत के क्रेंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोरोना महामारी के एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है,
इस सवाल का जबाब वही के लोगों ने दिया है की इस प्रदेश में बाहर से आने पर पूरी तरह से पवंदी है, ना कोई पर्यटक और ना ही किसी अन्य राज्य से लोगों का आना-जाना है, इस लिए इस प्रदेश में कोई भी कोरोना के केस नहीं है.
भारत के किसी राज्य से कोई भी इस प्रदेश में जाता भी है तो उसे पूरी तरह से चेकप करने पड़ेगे यदि रिपोर्ट निगेटिव आता है तो ही आप को इस प्रदेश में एन्ट्री मिलेगी, यदि आप लक्ष्यद्वीप के निवासी है तो भी आप को टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही प्रदेश में जाने की अनुमाती मिलेगी. इतने सारे नियाम-कानुन के चलते लक्ष्यद्वीप में एक भी कोरोना के मरीज नहीं है.