करोना जिसने पूरे दुनिया को अपने गिरफ़्त में लेती जा रही है, लोग अपने घरों में रहने को मजबूर होते जा रहें है , ऐसे मे इंदौर के एरोड्रम थाने पर कार्यरत सिविल डिफेंस टीम के लीडर दीपक विश्वकर्मा लगातार कई दिनों से अपने घर नहीं गए हैं, इस महामारी के चलते वह माता-पिता से दूर निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं, जो सराहनीय कदम है |
इंदौर में बिना किसी स्वार्थ और बिना किसी सैलरी के खुद के पैसों से खरीदते हैं सैनिटाइजर और हाथों के गलब्स सुबह और शाम दोनों समय देते हैं, ड्यूटी सभी सदस्य सिविल डिफेंस को |