Thursday, November 7Welcome to hindipatrika.in

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों के लिए मोदी सरकार बनी संकट मोचन, स्पेशल ट्रेन चलाने की दी इजाजत

मोदी सरकार के निर्देशा अनुसार गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों मजदूरों, और तीर्थयात्रियों को सही सलामत उनके घर सुरक्षित पहुचने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है |

मोदी सरकार के लॉकडाउन के वादों के अनुसार अब समय पूरा हुआ इसके बाद लोगों को उनके घर पहुचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दी और जिसमे पहला ट्रेन शुक्रवार की सुबह तेलंगाना के लिंगमपल्ली से लेकर झारखंड के हटिया स्टेशन लिए रवाना हुई है | वहाँ से फिर लोगों के घर तक पहुँचाया जाएगा |

मोदी सरकार के हरी झंडी मिलने के बाद देश के सभी राज्यों को निर्देश दिए है की राज्य के फसे मजदूरों, छात्रों और अन्य को लाने के लिए दिए गये निर्देशों के अनुसार संपर्क करें, ताकि उन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकें |

जैसा की सबको पता है की देश मे लगातार कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों बढ़ते जा रहें है इसके संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू है ताकि संक्रमण को रोक जा सके |

जब पहली बार lockdown आगु किया गया था तो विदेशों मे फसे भारतीयों के लिए भी मोदी संकट मोचन बन के उनके स्पेशल फ्लाइट से भारत लाये गये |

लेकिन अब बारी है देश के दूर-दराज क्षेत्रों में फसे लोगों उनके घर, गाँव, परिवार के लोगों से मिलाने का, देश के लोगों ने मोदी जी के लॉकडाउन के वादों का बखूबी-अच्छे से निभाया है, अब बारी है मोदी की |

गृह मंत्रालय ने ये स्पष्ट किया है की फंसे छात्रों, मजदूरों, तीर्थयात्रियों और बाकी लोगों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके अपने से मिलने का प्लान बनाया है, उनको अपने घर, गाँव पहुचाएंगे इसके लिए केवल उन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों को दिए गये निर्दोषों का पालन करना होगा ताकि केंद्र सरकार उनके लिए स्पेशल ट्रेन दे सकें |

पास की जरूरत नहीं;-

मोदी सरकार के निर्दशों के अनुसार गृह मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों के जरिए एफसीआई से 62 लाख टन से ज्यादा चावल और गेहूं बांटे जा चुके हैं साथ ही ट्रक के साथ-साथ वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले अन्यव को वाहनों सुचारू रूप से आवाजाही के लिए देश के सभी राज्यों को एक पत्र लिखा है और   स्पष्ट ही कहा है इन सभी वाहनों के लिए कोई अतिरिक्त पास की जरूरत नहीं होगी और इन वाहनों को  राज्यों के सीमाओं पर रोका नहीं जाए ये मोदी सरकार / मंत्रालय ने फिर से स्पष्ट किया है साथी ही उन्होंने ये भी कहाँ है की चाहे वहाँ खाली हो या भरे हो उनको किसी भी हालत मे रोकने की जरुरत नहीं है |

One Comment

  • Vimal singh

    After study a couple of of the weblog posts in your website now, and I actually like your approach of blogging. I bookmarked it to my bookmark website record and will likely be checking back soon. Pls take a look at my web site as properly and let me know what you think.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap