RRR ने तोड़ी सारे रिकार्ड, लेकिन क्या आप को पता है की साउथ की अपकमिंग फिल्मों के सामने पंगु हो जाएगा बॉलीवुड इंडस्ट्री! | साउथ इंडियन मूवी 2022 – 2023
RRR ने भारत ही नहीं पूरे दुनियाँ
में अपना एक अलग पहचान बनाया है बॉलीवुड, हलीवुड जैसे
फिल्मे भी फीकी नजर या रही है, साउथ इंडियन फिल्मों
के दमखम के सामने बॉलीवुड बोना सा दिखने लगा है। साउथ एक्टर्स बॉलीवुड जैसे फिल्मे
और सुपरस्टार्स पर हावी होते दिख रहे हैं. बीते कुछ सालों में तो हिंदी जगत में साउथ मूवीज ने अपना जगह बना चुका है.
आप को बता दें की बाहुबली,
पुष्पा जैसे फिल्मों के बाद अब RRR
की आंधी चल रही है जिसमें अच्छे अच्छे लोगों
के पसीने छूटने लगे है. आप ओ आता दें की
ये तो अभी बस ट्रेलर है. अभी पूरी पिक्चर बाकी है. क्योंकि साउथ मूवीज की कई सारे फिल्मे
रिलीज होने वाली हैं, जिसे देख बॉलीवुड अपने अगुलियों
को दांतों तले दबा लेगा ।
चलिए हम आप को कुछ ऐसे ही फिल्मों से परिचित करते है
K.G.F: चैप्टर 2
यश की मल्टीस्टारर फिल्म K.G.F:
चैप्टर 2 की आंधी आने वाली
है इस फिल्म में यश, रवीना