संजय दत्त की बॉयोपिक संजू 29th June 2018 फिल्म रिलीज़ हुवा था | इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के पहलुओं और हर रंगों को दिखाया गया है | फिल्म में उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त का किरदार को दीया मिर्जा की है |
फिल्म में सबसे बड़ी बात है की उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा का जिक्र नहीं है|
आप को बता दे की संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के दौरान हुई थी | संजय दत्त पहले रिचा शर्म को एक मैग्जीन में देखा था उस समय रिचा शर्मा 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग कर रही थीं |
उस फिल्म के दौरान ही संजय ने रिचा को प्रपोज किया लेकिन उस समय रिचा ने कोई जबाब नहीं दिया | लेकिन संजय दत्त यही नहीं रुके उन्होंने रिचा को बार बार फोने करते रहे जवाब सुनने के लिए |
लेकिन रिचा ने आखिर में हां कर दिया फिर दोनों की सदी 1987 में हुई, एक साल बाद 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई | बेटी त्रिशाला के जन्म के दो साल बाद संजय दत्त को पता चला की ब्रेन ट्यूमर है | जिसका ओ लम्बे समय तक इलाज भी चलता रहा लेकिन ओ नहीं बची |
आखिर रिचा की 1996 में मौत हो गई |
जो की त्रिशाला के लिए बहुत ही भयानक था क्यों की तब ओ 8 साल की थी | लेकिन संजय ने रिचा के मौत के बात भी त्रिशाला की देख – रेख में कोई कमी नहीं रखा ओ हमेशा साथ रहे |
पहली पत्नी के मौत के बाद संजय दत्त के जिंदगी में बहुत सी दिक्कतें आई लेकिंन उन्होंने हर परेशानी का डट कर सामना किया और हमेसा अपने बेटी के साथ रहें |