‘संजू‘ एक बायोपिक जो संजय दत्त के जीवनी को ले कर फिल्माया गया | इस फिल्म में संजू का किरदार निभाने के लिए फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के पहले पसंद रणबीर कपूर बने, कई लोग इस बात को ले कर बहुत हैरान रहे लेकिन ऐसा होने के पीछे बहुत से कारण थे जिसके चलते रणबीर कूपर पसंद बने | रणबीर कूपर और संजय दत्त पर्सनैलिटी और सकल में एक दुसरे से मिलता जुलता बिलकुल नहीं था लेकिन | आइए जानते हैं ऐसा क्या रहा |
राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की रणबीर कपूर पर्सनैलिटी ऐसी है वह उम्र के हिसाब से छोटे-बड़े किरदारों में फिट हो सकते है, चाहे वह किरदार 21 साल का हो या 50 साल का |
दूसरी सबसे बड़ी बजह है की रणबीर कूपर एक शानदार कलाकार हैं. संभवत: फिल्म की शुरुआत संजय दत्त की रॉकी स्टाइल में एंट्री वाली दृश्यों से होगी इस लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी को ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो सभी किरदारों में बखूबी बारीकी से फिट हो जाए |
तीसरी बजह रही की दोनों एक ऐसे पारिवारिक बैकग्राउंड से है जो हमेसा फिल्म से जुड़े रहें | एक और जहाँ संजय दत्त सुनील दत्त और नरगिस के बेटे है तो वही रणबीर कपूर भी ऋषि कूपुर के बेटे है | ऐसे में दोनों खानदान सिनेमा जगत से जुड़े है |
चौथी एक बजह ये भी रही है की एक्टर सुनील शेट्टी ने एक क्रिकेट इवेंट के दौरान संजय दत्त बायोपिक के बारे में कहा था कि रणबीर इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं |
पांचवी बजह ये भी लोग मानते है की करीना कपूर खान ने भी एक पोर्टल से बातचीत में कहा था कि मुझे लगता है की रणबीर के अलावा संजय दत्त के किरदार को बखूबी बेहतर तरीके से उतारना किसी और के लिए काफी मुस्किल होगा |
संजू के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बताया कि फिजिकली संजय के 35 साल के किरदार में ढलने के लिए रणबीर को बहुत मेहनत करनी पड़ी और जय की तरह बोलने, चलने, दिखने के लिए रणबीर ने बार बार उनकी फिल्म और फिल्म के क्लिप्स देखते रहते थे ताकि ओ संजू में ढल सके |