शौर्य दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने जम्मू – कश्मीर के पत्थबाजों पर तंज कसा। राजनाथ सिंह कहा कि, ”कुछ लोग हमारे जवानों के ऊपर पत्थर फेंकते हैं। लेकिन जब संकट की घड़ी आती है तो यहीं जवान उनकी जान बचाते हैं।” पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश-बर्फबारी के बाद बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को आर्मी जवानों ने सेफ निकाला। होम मिनिस्टर ने सीआरपीएफ जवानों को बहादुरी अवॉर्ड और मेडल भी देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद थे।