Tuesday, April 16Welcome to hindipatrika.in

देश की राजधानी अब गैस चैम्बर – प्रदूषण से निजात के लिए अब ‘गैस चैम्बर’ से ‘ग्रीन चैम्बर’ की ओर

DELHI देश की राजधानी बदलते हुए इस यूग में गैस चैम्बर बनती जा रही है| तेजी से बढाती शहरीकारण और प्रदुषण के चलते देश की राजधानी की गिनती अब विश्व के सबसे प्रदुषित शहरों में की जाने लगी है | प्रदुषण के चलते दिल्ली का पर्यावरण बहुत प्रभावती हुवा है जिसके चलते अब दिल्ली गैस चैम्बर बनती जा रही है |

दिल्ली में पिछले 17 साल में पहली बार स्तर इतना ज्यादा हो गया है की लोग की प्रदूषण से हेल्थ ख़राब होने लगी है । World Health Organisation के मुताबिक साउथ ईस्ट एशिया में हर साल Air pollution से लगभग 8 लाख लोग मारे जाते हैं। जिसमें से 75 फीसदी मौतें अकेले भारत में होती हैं।

इस बढाती शहरीकारण और प्रदुषण के बिच दिल्ली से सटे गुरूग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पाश 13 हज़ार स्क्वायर फ़ीट क्षेत्र में एक गार्डन-स्टोर और ऑक्सिजन चैम्बर के रूप में उभर रहा है ताकि बढाती हुयी प्रदुषण बचाने का उपाय के रूप में उभर रहा है | इस प्रदुषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने भी बहुत से तरीके अपने लेकिन कुछ खाश लाभ नहीं मिला |

‘गैस चैम्बर’ से ‘ग्रीन चैम्बर – ‘पेड़-पौधे’ बनें ‘रक्षा कवच’:-

देखा जाए तो कई तरह के पेड़-पौधों और नेचर एक्वेरियम के बीच बना ये गार्डन-स्टोर एक ऐसी अद्भुत और हरियाली से भरी स्वच्छ जगह है, जहाँ पर आप शहर की प्रदूषित हवा से कुछ देर के लिए सुकून पा सकते हैं। पेड़-पौधों के द्वारा प्रदूषण को दूर करने का ये कदम सच में कमाल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap