भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जो की एजबेस्टन में खेले जा रहे, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हल्की बूंदाबांदी के बाद युवराज सिंह के बल्ले से खूब रन बरसे. युवराज सिंह ने 32 गेंदों में 53 रन बनाये, सब बल्लेबाजों में युवराज ने सबसे तेज फिफ्टी जड़ी |
दिलचस्प बात ये है कि मैच में बैंटिंग करने उतरे पांच भारतीय खिलाड़ियों में से चार ने अर्धशतक जड़े. शिखर धवन (68), रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (नाबाद 81) और युवराज सिंह (53) ने पचासा जड़ा. हालांकि इन चारों बल्लेबाजों में युवराज ने सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. |