Friday, December 13Welcome to hindipatrika.in

शाबाश धोनी! इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 24 बार कर चुके हैं यह अजूबा

धोनी

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो धोनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ने अपने करियर में अब तक 24 बार छक्का लगाकर पारी ‘फिनिश’ की.

– 8 बार T-20 इंटरनेशनल में (3 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में)
– 13 बार वनडे में (9 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में)
– 3 बार टेस्ट क्रिकेट में (1 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में)

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी ने उन्हें फिर ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 35 साल के धोनी ने चौथे नंबर पर उतरकर न सिर्फ एक छोर संभाला, बल्कि 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए 181 रनों का टारगेट छोड़ा |

कटक के बाराबती स्टेडयम का सबसे दिलचस्प पल वो था, जब धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का जमाया. श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा की उस गेंद पर छक्का लगाने के बाद धोनी दौड़ते हुए पवेलियन में दाखिल हुआ. उस वक्त पूरा स्टेडियम ‘धोनी-धोनी’ से गूंज उठा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap