Tuesday, September 17Welcome to hindipatrika.in

Tiger Zinda Hai ( टाइगर जिंदा है ) | बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म चैंपियन साबित हुई है | Salman Khan | Katrina Kaif | biggest hit 2017 |

Tiger Zinda Ha - Film
Tiger Zinda Hai ‘टाइगर जिंदा है’ Box Office Collection: – अली अब्बास खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’में सलमान खान अपने “एक था टाइगर” के सह-कलाकार कैटरीना कैफ के साथ वापस आ गए हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’का सीक्वल है।


माना जा रहा है की 24 दिसम्बर रविवार को कमाई होगी 100 करोड़ के पार!

ओपनिंग डे में ‘टाइगर जिंदा है’की कमाई 33.75 करोड़ रुपए को भी पार कर गयी और दुसरे दिन 69.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. और माना जा रहा है की 24 दिसम्बर रविवार को 100 करोड़ को पार कर के चैंपियन साबित हुई है | यही नहीं ये फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है |

 देश भर में करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज !

इस फिल्म को देश भर में करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। लोग फिल्म के लिए एड्वांस्ड बुकिंग तक करा के रखी | वैसे सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था । ओ इंतिजार अब ख़त हुवा और साथ ही साथ दर्शको ने भी खूब सराहा | मन जा रहा है की ये फिल्म वाकई में सुपुर डुपर रहेगी |

इस साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान  !

माना जा रहा है की साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी इस फिल्म ने इस साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी हैं. हालांकि बाहुबली 2 इस साल रिलीज हुई थी जिसका ओपनिंग कलेक्शन करीब 41 करोड़ था जो अभी तक कोई फिल्म ने रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है |

माना ये भी जा रहा है की क्रिसमस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई का आंकड़ा बेहतरीन होने वाल है जिसकी खूब चर्चा भी है |

साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. लेकिन अब टाइगर जिंदा है धुंआधार कमाई ने गोलमाल अगेन का ये रिकॉर्ड तो तोड़ चुकी है |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap