Saturday, July 27Welcome to hindipatrika.in

स्‍टीफन हॉकिंग की चेतावनी- Alien (एलियन) के सिग्‍नल को जवाब ना दें, दुनिया के लिए होगा खतरनाक

प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी ( Physicist ) Stephen Hawking (स्टीफन हॉकिंग) ने चेतावनी दी है कि दुनिया को एलियन सभ्यता से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हमसे ताकतवर होेंगे और वे हमें बै‍क्‍टरीया से ज्‍यादा कुछ नहीं समझेंगे।

उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि हमें किसी भी एलियन सभ्यता खासकर वैसी सभ्यता जो तकनीकी रूप से इंसानों से अधिक उन्नत हो, उनसे बचना होगा।

हॉकिंग ने एक नई ऑनलाइन फिल्म में कहा कि किसी भी अधिक उन्नत सभ्यता से हमारे संपर्क की स्थिति में कुछ वैसा ही हो सकता है जब मूल अमेरिकियों ने पहली बार क्रिस्टोफर कोलंबस को देखा और चीजें बहुत अच्छी नहीं रही।

हॉकिंग ने कहा, ”एक दिन हो सकता है हमें ग्लिज सी 832 जैसे ग्रह से सिग्‍नल मिल जाए। लेकिन हमें जवाब देने से बचना चाहिए। वे ज्‍यादा ताकतवर होंगे और हमें बै‍क्‍टरीया से ज्‍यादा कुछ नहीं समझेंगे।

आपको बता दें कि पहली बार नहीं है जब हॉकिंग ने एलियन (Extraterrestrial life)  ( परग्रही जीवन) के दुश्‍मन होने की चेतावनी दी है। हॉकिंग ने कहा कि कोई भी सभ्‍यता जो हमारे संदेश पढ़ रही है वह मनुष्‍यों से अरबों साल आगे हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap