Friday, July 26Welcome to hindipatrika.in

अफगानिस्तान: अमेरिका ने IS के ठिकानों पर गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम

 

पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन चुके अबु बकर अल बगदादी की मौत का काउंट डाउन शुरु हो गया है, अमेरिका ने अफगानिस्तान के SIS के ठिकानों पर गिराया दुनिया का सबसे बड़ा बम | अफगानिस्तान में IS आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए अमेरिका ने अपने ‘सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम’ गिराया है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका आतंकवादियों को निशाने बनाते हुए अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में लगभग 10 हजार किलो का यह शक्तिशाली बम गिराया गया है। अमेरिका के हथियारों के सेना में काफी वक्त से शामिल इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट नाम के इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका बेम का वजन 9,797 किलो है। यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है। अमेरिका ने इसका इस्तेमाल पहली दफा किया है।

बताया जा रहा है की अमेरिका अफगानिस्तान में बगदादी के लड़ाकों के संहार से. अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार में अपना सबसे बड़ा बम गिराकर साफ कर दिया है कि अब वो बगदादी को किसी भी कीमत में छोड़ने के मूड में नहीं है. इस बम के हमले से कम से कम 36 आतंकियों को ढेर होने की खबर है. दावा ये भी किया जा रहा है कि मरने वालों में केरल से आईएस में शामिल हुए कुछ आतंकी भी हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap