Sunday, January 5Welcome to hindipatrika.in

भोजपुरी ऐक्ट्रिस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया Bhojpuri Song – रिलीज होते ही छा गई – Viral Video Song जरूर देखें

Bhojpuri Film की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का Song रिलीज होते ही छा गई. भोजपुरी गाना ‘इधर आने का नहीं’ ये बाकी गानों से बिल्कुल अलग है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है . आप को बता दें की ये गाना भोजपुरी और हिन्दी दोनों को एक साथ रैप करके बनाया गया है.



आज कल के गानों में रैप शामिल करना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन आप अक्षरा सिंह को इस गाने में बिल्कुल एक अलग अंदाज में देखेंगे, आप को विस्वस नहीं होगा की ये भोजपुरी song है, इस गाने के रेलीज होते ही एक सप्ताह के अंदर मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा.



अब आप को दिमाग में ये बात चल रहा होगा की भोजपुरी के लिए ऐसा गाना किसने लिखा और ऐसा म्यूजिक किसने दिया. तो आप को बता दें की इस गाने को आशिष वर्मा ने लिखा है और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है, ये गाना अक्षरा सिंह खुद अपने Instagram account पर शेयर किया है, अक्षरा इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती है, अपने images और song क्लिप अक्सर शेयर करती रहती है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap