भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें ली | 93 वर्ष के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लम्बे समय से इलाज चल रहा था |
वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था | श्री अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे, वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी | 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे और 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया | 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में वे लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए |
उनके खुद के शब्दों में ‘मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं’.
2009 से ही वे व्हीलचेयर पर थे, वे डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
लेकिन बहुत दुःख होता है की आज भी बहुत से नेता अटल जी को दिलो जान से पसंद करने का दावा करते है लेकिन अटल जी के पसंद का विरोध भी करते है जी हां आप ने सच सुना , अटल जी के सबसे नजदीक शिष्य नरेन्द्र मोदी रहे, नरेन्द्र मोदी कभी भी सांसद और विधायक नहीं रहे फिर भी अटल जी ने नरेन्द्र मोदी जी को मुख्य मंत्री बनाया क्यों की अटल जी दूर दृष्टा थे ओ जानते थे की कौन हिरा है देश के लिए और आगे भारत को कौन एक नई रह दिखा सकता है |
लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
“श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के दुखद निधन से हम सभी आंतरिक रूप से व्यथित है। उनके रिक्तता की कल्पना भी असहय है। ” सरसंघचालक एवं सरकार्यवाह द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि I
वेब लिंक – https://t.co/QRndoOUgwt https://t.co/HoGe8sPQkY— RSS (@RSSorg) August 16, 2018
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
लेकिन वो हमें कहकर गए हैं-
“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
I have lost a father figure.
Atal Ji taught me vital facets of both ‘Shaasan’ and ‘Sangathan.’
His noble thoughts will live on and we will fulfil his dreams for the country. pic.twitter.com/qr755OQ72o
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से एक युग समाप्त हो गया. वह विरोधियों के भी चहेते और कार्यकर्ताओं के आत्मीय नेता थे. स्वाभाव की सहजता और हृदय की उदारता उनके व्यक्तित्व की विशेष खूबी थी. उनके प्रति मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 16, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के
देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें
एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा—राष्ट्रपति कोविन्द— President of India (@rashtrapatibhvn) August 16, 2018
ठन गई
मौत से ठन गई
जूझने का मेरा इरादा न था
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था
रास्ता रोक वह खड़ी हो गई
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई
मौत की उमर क्या है?दो पल भी नहीं
ज़िन्दगी सिलसिला,आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ
लौटकर आऊँगा,कूच से क्यों डरूँ? pic.twitter.com/g9mqVzza17— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2018
असंभव की किताबों पर जय का चक्रवर्ती निनाद करने वाले मानवता के स्वयंसेवक, परम आदरणीय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल जी के निधन के साथ ही भारतीय राजनीति का ध्रुवतारा अस्त हो गया।
आप सदैव हमारे हृदय में रहेंगे। pic.twitter.com/yo5va77CHx— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2018
ओजस्वी वक्ता, जनकवि व अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष महान जननेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/WSIkTLGqPu
— BJP (@BJP4India) August 16, 2018
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन दुःखद। देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक एवं करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। #AtalBihariVajpayee https://t.co/KhJvuTVaar
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2018
अटलजी हो सके तो फिर लौटकर आना। pic.twitter.com/PiwbRHeAlv
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2018
The end of an era. #AtalBihariVajpayee ji worked so hard for the country. He's been a father figure, an icon and an inspiration to millions of people. May his soul rest in peace. My deepest condolences to his family and followers.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 16, 2018
A sad day for the country, as we lose one of our greatest leaders. #AtalBihariVajpayee contributed so much for the betterment of the country. May his soul rest in peace 🙏🏻
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2018
Asaman ko choo gaya, jo asmaan sa vishal tha, dharti mein simat gaya, jo mitti jaisa narm tha.
Kaun hai jo Atal reh paya zindagi bhar, Atal banke wo zindagi ko paa gaya.
Om Shanti #AtalBihariVajpayee ji 🙏🏼 pic.twitter.com/56Xi1sqzEf— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 16, 2018
My deepest condolences on the passing of our former Prime Minister Sri Atal Bihari Vajpayee Ji. One of the few politicians I always respected for his honesty and devotion to the national cause. May his soul rest in peace.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 16, 2018
India is at a great loss today. Shri #AtalBihariVajpayee ji’s contributions to our nation have been innumerable. Thoughts and prayers go out to his loved ones.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2018