Thursday, March 28Welcome to hindipatrika.in

खेल

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, 5वें वनडे में 26 साल में पहली बार अफ्रीका में जीती सीरीज

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, 5वें वनडे में 26 साल में पहली बार अफ्रीका में जीती सीरीज

क्रिकेट, खेल, मुख्य
टीम प्लेइंग भारत:-  विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन,  श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल,  भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव | साउथ अफ्रीका:- एडेन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी,  डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, फेहलुकवायो और मोर्ने मोर्केल, लुंगी नगीदी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) | टीम इंडिया ने अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 274 रन बनाए , रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाते हुए 115 रन बनाए | साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका को जीत के लिए भारत ने  275 रनों का टारगेट दिया. जवाब में   साउथ अफ्रीका  टीम 42.2 ओवर में ही 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई |      
भारत ने तीसरा वनडे मैच केपटाउन में 124 रन से जीता , सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर रचा इतिहास

भारत ने तीसरा वनडे मैच केपटाउन में 124 रन से जीता , सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर रचा इतिहास

क्रिकेट, खेल, देश, मुख्य
भारतीय टीम विराट ब्रिगेड ने केपटाउन वनडे में  साउथ अफ्रीका को 124 रनों से शिकस्त दे कर साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबलों में पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है| टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 303 रन बनाए | जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 40 ओवर में 179 रन पर ही ढेर हो गई | कुलदीप यादव ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए | चहल ने 23 रन देकर 4  विकेट लिए | साउथ अफ्रीका के विकेट्स 1. एलबीडब्लू बो. बुमराह -> हाशिम अमला - 1 रन पर पहला विकेट (1.1 ओवर)  | 2. बो. कुलदीप यादव, स्टंप धोनी -> एडेन मार्करम - 79 रन पर दूसरा विकेट (16.2 ओवर) | 3. एलबीडब्लू बो. चहल - >  हेइनरिक क्लासेन - 88 रन पर तीसरा विकेट (19.2 ओवर) | 4. एलबीडब्लू बो. चहल -> जेपी डुमिनी - 95 रन पर चौथा विकेट (21.5 ओवर)   | 5. बो. बुमराह, कैच धोनी -> डेविड मि
इंदौर टी-20: रोहित के तूफान ने किया लंका दहन,  भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

इंदौर टी-20: रोहित के तूफान ने किया लंका दहन, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

क्रिकेट, देश
  इंदौर में खेले जा रहे टी-20 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से शिकस्त दे कर जीत दर्ज की है| इसी मैच के साथ टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर दो मैच जीतकर कब्जा कर लिया | इस टी-20 मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया| इस टी-20 मैच में  तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया | रोहित शर्मा ने  शानदार पारी की शुरुवात  करते हुए  शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. श्रीलंका ने जीता था टॉस:-  श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने  पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया | होल्कर में
शाबाश धोनी! इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 24 बार कर चुके हैं यह अजूबा

शाबाश धोनी! इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 24 बार कर चुके हैं यह अजूबा

क्रिकेट, देश, मुख्य
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो धोनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ने अपने करियर में अब तक 24 बार छक्का लगाकर पारी 'फिनिश' की. - 8 बार T-20 इंटरनेशनल में (3 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में) - 13 बार वनडे में (9 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में) - 3 बार टेस्ट क्रिकेट में (1 बार टारगेट का पीछा करने वाली पारी में) पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी ने उन्हें फिर ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 35 साल के धोनी ने चौथे नंबर पर उतरकर न सिर्फ एक छोर संभाला, बल्कि 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए 181 रनों का टारगेट छोड़ा | कटक के बाराबती स्टेडयम का सबसे दिलचस्प पल वो था, जब धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का जमाया. श्रीलंकाई
रोहित की विराट पारी

रोहित की विराट पारी

खेल, मुख्य
अभूतपूर्व और चामत्कारिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कारनामे के लिए इससे बेहतर शब्द सूझ ही नहीं रहे हैं. मोहाली में मेहमान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ रोहित ने वह कर दिखाया, जो आज तक कभी कोई नहीं कर पाया है. रोहित ने सीरीज़ के दूसरे वन-डे इंटरनेशनल मैच में 208 नाबाद रन बनाकर अपने वन-डे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा, जो विश्वरिकॉर्ड है. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ कभी दो बार भी दोहरा शतक नहीं लगा पाया है, और रोहित ने तो यह करतब तीसरी बार कर डाला है. IND VS SL: रोहित शर्मा ने गुरु सचिन तेंदुलकर को यहां दी मात...सहवाग को भी नहीं बख्शा! एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में वर्ष 2010 में ठोका था और 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस पारी में उन्होंने 25 चौके और तीन छक्के लगाए. इस शानदार आंकड़े को पार करने वाले
17 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब, 15 गेंद में लगा चुका है अर्द्धशतक

17 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब, 15 गेंद में लगा चुका है अर्द्धशतक

खेल
तमिलनाडु के इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। मैच दर मैच अपने खेल को निखारते हुए अब वो टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब भी पहुंचते दिख रहे हैं। विश्व कप 2019 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपने बैंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने में लगी है। चयनकर्ताओं के साथ कप्तान विराट कोहली भी चाहते हैं कि फिट और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिले ताकि वो एक बेहतरीन टीम के साथ विश्व कप में जाएं। इन्हीं प्रयोगों के बीच 17 साल का एक खिलाड़ी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इस खिलाड़ी का नाम है वाशिंगटन सुंदर। तमिलनाडु के इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। मैच दर मैच अपने खेल को निखारते हुए अब वो टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब भी पहुंचते दिख रहे हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 1
हिन्दी दिवस  (Hindi Diwas) पर सहवाग ने दी ट्विटर पर बधाई, लेकिन कर बैठे बड़ी चूक | बाद में सुधारा भी…

हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पर सहवाग ने दी ट्विटर पर बधाई, लेकिन कर बैठे बड़ी चूक | बाद में सुधारा भी…

क्रिकेट, मुख्य
हिन्दी दिवस पर किए गए ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग से चूक तो हुई लेकिन उन्होंने इसे एक अन्य ट्वीट में ठीक भी कर लिया...   ये तो सभी आप भी जानते हो की वीरेन्द्र सहवाग (वीरू) जो की भारतीय क्रिकेट के ताबड़ – तोड़, धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरू आजकल अपने मजेदार ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स के लिए जाने जाते है | (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 14 सितंबर हिन्दी दिवस के मौके पर सहवाग ( वीरू) ने भी ट्विटर पर सभी फैन्स को हिन्दी दिवस की बधाई दी. लेकिन इस बार वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते वक्त बड़ी चूक कर बैठे | इसमें वह स्पेलिंग मिस्टेक कर गए , वैसे उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें कोई चूक नहीं थी | हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री !#HindiDiwas . pic.twi
टीवी पर सचिन तेंडुलकर को देखकर पूनम ने सीखी बल्लेबाजी

टीवी पर सचिन तेंडुलकर को देखकर पूनम ने सीखी बल्लेबाजी

क्रिकेट, खेल
https://www.youtube.com/watch?v=V_Ig0Fcpidw महिला वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज पूनम राउत बचपन से सचिन तेंडुलकर की मुरीद हैं। सचिन को टीवी पर खेलता देख उन्होंने बल्लेबाजी की कई बारीकियां सीखी हैं। हालांकि पूनम की इस शानदार पारी के बावजूद भारत को 9 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद से उन्होंने अभी तक अपने घर पर किसी से बात भी नहीं की है। उनके पिता गणेश राउत ने बताया कि इस दुख से वह अभी तक उबरी नहीं है और घर पर भी फोन नहीं किया। गणेश ने एक बातचीत में कहा, 'हम भी उसके फोन का इंतजार कर रहे हैं। वह हार से इतनी दुखी है कि अभी तक हमसे भी बात नहीं की।' पूनम ने टूर्नमेंट में 9 मैचों में 67.43 की औसत से 381 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर रही। मुंबई की रहन
टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना, इंग्लैंड ने 9 रन से दी मात

टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना, इंग्लैंड ने 9 रन से दी मात

क्रिकेट, खेल
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 का खिताब जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना पाई....