Sapna Choudhary किसी नाम की मुहताज नहीं, अपने आप में नाम ही काफी है, हरियाणा में जहां बेटियों को तमाम तरह के पवादियाँ है फिर भी सपना चौधारी जो की करोड़ों दिलों पर राज करती है, इस corona lockdown में भी Sapna Choudhary Dance Viral हो चुका है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है, आप को बात दें की ये सॉन्ग 2018 है.
हरियाणा डांसिंग क्वीन सपना चौधरी बिल्कुल देसी अंदाज में डांस करती है जिसके चलते लोग काफी पसंद करते है, सपना चौधारी के follower करोड़ों में है, सपना चौधरी स्टेज शो जहां भी स्टेज शो करती है वहाँ पर लोग काफी दूर-दूर से देखने आते है. भीड़ इतनी की लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे हो जाते है.
Sapna Choudhary अक्सर हरियाणवी गाने पर डांस करती है, इस स्टेज शो पर “बन्दूक चलाके” सपना चौधरी ने किया घमासान डांस. डांस इतना जबरजस्त की भीड़ हुई बेकाबू हो गई. आज भी लोग इस गाने को काफी पसंद करते है.
>‘हट जा ताऊ पाछे ने…’ Song Viral
> ‘तेरी लत लग जागी’ (Teri Lat Lag Jagi) Song Viral
कोरोना के चलते, काफी लोग घरों में है, लोग तरह तरह के entertainment के तरीके अपना रहे है, इस दौरान सपना चौधरी का “बन्दूक चलाके” गाना लोगों को खूब भा रहा है. कोरोना के सकते कोई भी स्टेज शो नहीं कर रही है लेकिन उनके चाहने वाले आज भी यूट्यूब और तमाम असी Videos प्लेटफॉर्म पर जा कर search करते रहते है. “बन्दूक चलाके” डांस Song यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचा रखा है, इस गाने को lockdown में लोग काफी देख रहें है जिसके चलते इस गाने के 1 करोड़ से काही ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.