Monday, November 11Welcome to hindipatrika.in

इंदौर टी-20: रोहित के तूफान ने किया लंका दहन, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

Rohit Sharma

 

इंदौर में खेले जा रहे टी-20 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से शिकस्त दे कर जीत दर्ज की है| इसी मैच के साथ टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर दो मैच जीतकर कब्जा कर लिया |
इस टी-20 मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया|

इस टी-20 मैच में  तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया |

रोहित शर्मा ने  शानदार पारी की शुरुवात  करते हुए  शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए.

श्रीलंका ने जीता था टॉस:- 

श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने  पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया |

होल्कर में एक बार फिर अजेय रहा भारत :-

होलकर स्टेडियम  की खास बात है की  भारतीय टीम इस मैदान पर कभी नहीं हारी  है  जो एक ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार है | भारत टीम शानदार पारी खेलते हुए इस मैदान पर  इकलौते टी-20 मैच में जीत दर्ज कर ली है|

इंदौर में हुए एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड:- 

भारत  VS न्यूजीलैंड :- भारत 321 रनों से जीता, 8-11 अक्तूबर 2016

इंदौर में हुए 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

  • भारत VS इंग्लैंड : भारत 7 विकेट से जीता, 15 अप्रैल 2006
  •   भारत VS इंग्लैंड : भारत 54 रनों से जीता, 17 नवंबर 2008
  • भारत VS वेस्टइंडीज: भारत 153 रनों से जीता, 8 दिसंबर 2011
  •  भारत VS साउथ अफ्रीका: भारत 22 रनों से जीता, 14 अक्तूबर 2015
  • भारत VS ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता, 24 सितंबर 2017

टी-20 मैच  में रोहित आतिशी पारी खेलते हुए  43 गेंदों में 118 रन बनाए. इनके अलावा लोकेश राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों की  पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाते हुए श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम  172 रनों पर सिमट गई |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap