Friday, April 19Welcome to hindipatrika.in

मिलिए भोजपुरी फिल्‍मों की टॉप हीरोइनों से | Meet with Top Heroines of Bhojpuri Films



1. उर्वशी ढोलकिया: उर्वशी ढोलकिया को लोग आज भी टीवी सीरियल में उनके ‘कमोलिका’ के किरदार के लिए पहचानते हैं. ये कई  भोजपुरी फिल्‍मों में अपनी जलवा बिखेरा है |

अंजना सिंह:

 

2 . अंजना सिंह: अंजना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अकेली ऐसी भोजपुरी हीरोइन हैं जिन्‍होंने सिर्फ दो साल के अपने कॅरियर में ही 25 फिल्‍में साइन कर डालीं |

3 . मोना लीजा: मोना लीजा ने भोजपुरी में अब तक 50 से ज्‍यादा फिल्‍में कर ली हैं और वे यहां की टॉप हीरोइनों में गिनीं जाती हैं.

रम्‍या श्री - हिंदी पत्रिका

 

4 . रम्‍या श्री: रम्‍या श्री को भोजपुरी फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड और बिंदाज अंदाज के लिए जाना जाता है |

रानी चटर्जी

5 .  रानी चटर्जी: भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले रानी मिस कोलकाता भी रह चुकी हैं |

श्‍वेता तिवारी

6. श्‍वेता तिवारी:- टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी भोजपुरी फिल्‍मों की भी खूब मशहूर हीरोइन हैं. उन्‍होंने ‘हमार संय्यां हिन्‍दुस्‍तानी’, ‘कब आइबु अंगनवा हमार’ और ‘ए भौजी के सिस्‍टर’ जैसी फिल्‍में की हैं |

श्रद्धा शर्मा

 

7. श्रद्धा शर्मा: श्रद्धा शर्मा टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतियोगी रह चुकी हैं. श्रद्धा भी भोजपुरी सिनेमा के खूबसूरत चेहरों में से एक हैं.

दिव्‍या द्विवेदी

8. दिव्‍या द्विवेदी: दिव्‍या को भोजपुरी सिनेमा के सबसे खूबसूरत चेहरों में से एक कहा जा सकता है |

अक्षरा सिंह

9. अक्षरा सिंह: अक्षरा ने 2010 में फिल्‍म ‘सत्‍यमेव जयते’ से भोजपुरी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी. उनके नाम ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘ठोक देब’, ‘बलमा बिहारवाला’ और ‘दिलेर’ जैसी फिल्‍में हैं |

rambha

10. रंभा :- रंभा ने यहां के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है और वह भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक हैं |

मोनिका बत्रा

11. मोनिका बत्रा:-  मोनिका ने एनएसडी से पासआउट होकर भोजपुरी सिनेमा में डेब्‍यू किया है. उन्‍होंने सिंगर और एक्‍टर मनोज तिवारी के साथ ‘ऐलान बा’ फिल्‍म से डेब्‍यू किया. वे अब तक रवि किशन, पवन सिंह और विक्रांत जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं |

रश्‍मी देसाई:

12. रश्‍मी देसाई: – रश्‍मी देसाई को लोग टीवी सीरियल ‘उतरन’ से पहचानते हैं. लेकिन उन्‍होंने भोजपुरी में ‘बंबई की लैला छपरा का चेला तोहसे प्‍यार बा’, ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘प्‍यार जब केहू से होई जाला’, ‘कब होई गौना हमार’ जैसी फिल्‍में की हैं |

रिंकू घोष

 13. रिंकू घोष:- रिंकू घोष भोजपुरी की टॉप हीरोइनों में से एक हैं. उन्‍होंने ‘रखवाला’, ‘सजनवा तोहरे खातिर’ और ‘गठबंधन प्‍यार के’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है |

संभावना सेठ

14. संभावना सेठ: – संभावना सेठ ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दूसरे सीजन में भाग लिया था. संभावना कई भोजपुरी फिल्‍मों में एक्टिंग कर चुकी हैं |

नगमा

15. नगमा: नगमा ने बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्‍मों की ओर रुख किया है. उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍मों के कई टॉप एक्‍टर्स के साथ काम किया है |

स्मृति सिन्‍हा

16. स्मृति सिन्‍हा:- स्‍मृति सिन्‍हा के नाम ‘प्रेम दिवानी’, ‘लाडली’ और ‘देवरा पे मनवा डोले’ जैसी फिल्‍में हैं.

 

source – aajtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap