Monday, October 13Welcome to hindipatrika.in

मुख्य

दिल्ली में हार से AAP ने लिया सबक, इलेक्शन में  मोदी को निशाना बनाने से किया तौबा  – आखिर  मोदी का इतना खौप क्यों ?

दिल्ली में हार से AAP ने लिया सबक, इलेक्शन में मोदी को निशाना बनाने से किया तौबा – आखिर मोदी का इतना खौप क्यों ?

देश, मुख्य
आम आदमी पार्टी पिछले 3 साल से केवल और केवल नरेन्द्र मोदी पर सीधे बयान देते रहे है , देश में बहुत से पार्टी है लेकिन अरविन्द केजरीवाल को केवल बीजेपी और नरेन्द्र मोदी में ही कमिया दिखाई देती रही है | नतीजा देश की जनता को ये बर्ताव सही नहीं लगा | पंजाब और गोवा में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी प्रचार रणनीति में बदलाव किया है। आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में सीधे मोदी पर बयान नहीं देगी, बल्कि पॉजिटिव कैंपेनिंग पर फोकस करेगी। पिछले चुनाव के नतीजे से साफ हो गया है की देश का एक बड़ा तबका आज भी नरेन्द्र मोदी को सबसे अधिक पसंद करता है | पिछले चुनाओ के करारी हार के बाद अब आप नेताओं ने मोदी के बिरुद्ध नकारात्मक प्रचार अभियान से अब खुद को दूर कर लिया है। आप को बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं। इससे पहले यहां राजौरी गार्डन सीट पर
पत्थरबाज ना भूलें कि मुसीबत में हमारी आर्मी ही बचाती है उनकी जान: राजनाथ

पत्थरबाज ना भूलें कि मुसीबत में हमारी आर्मी ही बचाती है उनकी जान: राजनाथ

देश, मुख्य
शौर्य दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने जम्मू - कश्मीर के पत्थबाजों पर तंज कसा। राजनाथ सिंह कहा कि, ''कुछ लोग हमारे जवानों के ऊपर पत्थर फेंकते हैं। लेकिन जब संकट की घड़ी आती है तो यहीं जवान उनकी जान बचाते हैं।'' पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश-बर्फबारी के बाद बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को आर्मी जवानों ने सेफ निकाला। होम मिनिस्टर ने सीआरपीएफ जवानों को बहादुरी अवॉर्ड और मेडल भी देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद थे।  
यूपी के बेइमान अफसरों के लिए बुरे दिनों की शुरुआत – योगीराज में अफसरों की हिट लिस्ट तैयार, 3 कैटेगरी में ‘हिसाब-किताब’ ,

यूपी के बेइमान अफसरों के लिए बुरे दिनों की शुरुआत – योगीराज में अफसरों की हिट लिस्ट तैयार, 3 कैटेगरी में ‘हिसाब-किताब’ ,

देश, मुख्य, राज्य (State)
यूपी के बेइमान अफसरों के लिए बुरे दिनों की शुरुआत बस होने ही वाली है. जो राजनीतिक संरक्षण की आड़ में रेवड़ियां बटोरी. अब ऐसे अफसर नपने वाले हैं. दरअसल योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के लिए बिसात बिछा दी है. कौन काबिल है, कौन नाकाबिल, कौन साफ-सूथरा है और किसका दामन दागदार. ये सब तय हो चुका है. अफसरों की हिट लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस सामूहिक तबादले का फरमान आने वाला है. योगी आदित्यनाथ अभी तक ब्यूरोक्रेसी के दामन पर हाथ डालने से बचते रहे हैं. 20 दिनों तक वो अफसरों को देखते-परखते रहे. लेकिन अब हिसाब-किताब करने का वक्त आ गया है. 'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक... - योगी सरकार ने 217 आईएएस और आईपीएस अफसरों की लिस्ट तैयार की है. - इस लिस्ट में अफसरों की तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई है. पहली कैटेगरी में ईमानदार और साफ-सूथरी छवि वाले अफसरों को रखा गया है. :-  ये उन अफसरों
बैंगलोर  ने अपने घरेलू मैदान पर  दिल्ली को 15 रन से दी मात, जाधव बने मैन ऑफ द मैच

बैंगलोर ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 15 रन से दी मात, जाधव बने मैन ऑफ द मैच

क्रिकेट, खेल, देश, मुख्य
  बैंगलोर ने दिल्ली दिल्ली को 15 रन से मात देकर दसवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में केदार जाधव के शानदार अर्धशतक की बदौलत केवल 157 रन बना सकी थी। बैंगलोर द्वारा जीत के लिए दिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयर डेविल्स ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 32 रन बनाए। लेकिन अगले ओवर में मिल्स ने आदित्य तारे को बोल्ड कर बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई। आखिरी दो ओवर में जीते के लिए 21 रन की जरूरत थी। 19 वें ओवर में कप्तान वाटसन ने केवल 2 रन देकर बैंगलोर को मैच में वापसी करा दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 19 रन की जरूरत थी। पवन नेगी 20 वें ओवर की पहली ही गेंद पर पंत को बोल्ड कर बैंगलोर की जीत सुनिश्चित कर दी। अंत में दिल्ली को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। केदार जाधव को उनकी शानदार पारी के लिए
अब बनेगा मेरे राम लला का मंदिर –  फांसी हो या जेल – उमा भारती की हुंकार

अब बनेगा मेरे राम लला का मंदिर – फांसी हो या जेल – उमा भारती की हुंकार

देश, मुख्य
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयां  दिया है | उन्होंने कहा की या उनकी  राम मंदि आस्था का विषय है , मेरे विश्वास का विषय है, मुझे इस पर गर्व है, और इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो जाएंगी |
उपराष्ट्रपति  हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बताया गलत, बोलीं-कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बताया गलत, बोलीं-कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा

देश, मुख्य
तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के एक धड़े की तरफ उठ रही आवाज़ का उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी समर्थन किया है | सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा कि कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से कुरान को पढ़ने के साथ समझने को कहा, जिससे कि कोई मौलाना उन्हें गुमराह न कर सकें | तीन तलाक को ले कर उसके खिलाफ मुस्लिम महिलाओं पहले से ही आवाज उठा रही है लेकिन आज उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी समर्थन किया है. उनके अनुसार तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा की कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है | उन्होंने मुस्लिम महिलाओ को कुरान पढ़ने और समझने को भी कहा | उन्होंने कहा की मुस्लिम लोगो केवल मौलाना के बहकावे में आज जाते है | और उनके बात को सच मान लेते है |
बांग्लादेश को 29000 Cr का कर्ज देगा भारत, दोनों के बीच 22 करार हुए

बांग्लादेश को 29000 Cr का कर्ज देगा भारत, दोनों के बीच 22 करार हुए

दुनिया, देश, मुख्य
बांग्लादेश और भारत के बीच शनिवार को हैदराबाद हाउस में बाइलेटरल बातचीत हुई और साथ ही बांग्लादेश और भारत के बीच डिफेंस, सिक्युरिटी और सिविल न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े 22 समझौते भी हुए। मोदी ने कहा, "बांग्लादेश के साथ दोस्ती का सुनहरा दौर शुरू हुआ है। उसके विकास के लिए भारत उसके साथ खड़ा है।" इस मौके पर मोदी ने बांग्लादेश में प्रोजेक्ट्स पर अमल के लिए करीब 29 हजार करोड़ रुपए (4.5 बिलियन डॉलर) के कर्ज का एलान भी किया। - मोदी ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश मिलकर लड़ेंगे। - तीस्ता जल विवाद दोनों देशों के लिए अहम है, उम्मीद है कि हम जल्द ही इसका हल निकाल लेंगे।" - मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के बांग्लादेश के कदम ने हर भारतीय की आत्मा को छुआ है, 1971 की जंग के योद्धाओं का सम्मान भारत का सम्मान है।" - मोदी ने कहा की हम अपने कमर्शियल रिलेशनशिप
तीन तलाक पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ  से मिलीं मुस्लिम महिलांए, सरकार ने दिया इंसाफ का भरोसा

तीन तलाक पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं मुस्लिम महिलांए, सरकार ने दिया इंसाफ का भरोसा

देश, मुख्य
तीन तलाक के मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में मुस्लिम महिलाओं के आने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रामपुर की सीमा से मिले. सीमा को उनके पति ने कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने कभी तीन तलाक का शब्द नहीं सुना. सीमा के साथ-साथ फरहा फेज़ भी योगी जी से मिलीं. फरहा वकील हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ तीन तलाक से जुड़ा मसला दायर किया है | मुख्यमंत्री ने उनसे महिला विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर इस बारे में सुझाव देने को कहा कि तीन तलाक मसले पर सरकार किस तरह के कदम उठा सकती है. इस महिला ने पीएम मोदी से गुहार लगाई थी कि वह तीन तलाक को फौरन खत्म करें, ताकि उस जैसी किसी दूसरी महिला की जिंदगी बर्बाद ना हो. तीन तलाक के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए इसे असं
ये शख्स पलक झपकते ही पूरा करता है योगी आदित्यनाथ की जरूरतें, 13yr का है साथ

ये शख्स पलक झपकते ही पूरा करता है योगी आदित्यनाथ की जरूरतें, 13yr का है साथ

देश, मुख्य
गोरखपुर.- योगी आदित्यनाथ और यूपी सीएम के खास लोगों में पहला नाम बल्लू राय का है। फोन कॉल रिसीव करने से लेकर लोगों को सीएम से मिलवाने और सीएम की हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये एक्टिव रहता है। - उन्होंने बताया, महराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) से अगर आपने कोई कमिटमेंट किया है तो उसे पूरा कर दीजिए। यदि आप उस काम को पूरा नहीं भी कर पाए तो उन्हें इस बात का यकीन होना चाहिए कि आपने उस काम के लिए कोशि‍श की थी। - सीएम योगी हमेशा लोगों को पहले समझाते हैं। न समझ पाने की स्थिति में ही नाराज होते हैं। उन्हें झूठ से नफरत है। - वे किसी प्रकार की बेईमानी पसंद नहीं करते हैं। समय के बेहद पाबंद हैं। - बता दें कि बल्लू 2004 से लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं। योगी के मुंह से निकला एक-एक शब्द इनके लिए आदेश होता है।
कश्मीर में 13 साल बाद अप्रैल में बर्फ-बाढ़, 4 लोगो की मौत, एवलान्च में 3 जवानों की मौत

कश्मीर में 13 साल बाद अप्रैल में बर्फ-बाढ़, 4 लोगो की मौत, एवलान्च में 3 जवानों की मौत

देश, मुख्य
कश्मीर में 13 साल बाद अप्रैल के महीने में बर्फबारी | उधर पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड, सिक्किम और उत्तर-पूर्व के 7 सूबों समेत 14 राज्यों में बारिश हुई है। उत्तराखंड और हिमाचल में तो पिछले 24 घंटे में स्नोफॉल भी हुआ है। कश्मीर में 13 साल बाद अप्रैल के महीने में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है । वो भी इतनी कि जगह-जगह एवलान्च और लैंडस्लाइड हो रहे हैं। इसमें 4 लोगों की मौत की खबर है। राजधानी श्रीनगर के अहम इलाकों में पानी भर गया है। लोगों की मदद के लिए सेना को लगाना पड़ा है। । घाटी में इससे पहले 2004 में मई के महीने में बर्फबारी हुई थी। इस बीच, नरेंद्र मोदी ने सीएम महबूबा मुफ्ती से बात  की है | नरेंद्र मोदी ने  हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। -