Saturday, December 14Welcome to hindipatrika.in

आत्मा का भार

news18

जिज्ञासा :-

जैसे एलेक्ट्रान का वजन 10 –31 की. ग्रा. है, वैसे ही जब आत्मा 17 तत्वों सहित व जन्म-जन्मांतरों का लेखा-जोखा ( संस्कार) लेकर जब शरीर छोड़ाता है तो उस समय आत्मा का वजन (परिमाण) क्या होता है ?

समाधान:-

मृत्यु के बाद देहान्तर के लिए जाते समय आत्मा व सूक्ष्म शरीर का भार कितना होता है, इस विषय मे कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है | कुछ लोग भार मापने का दावा करते है | मृत्यु पूर्व व पश्चात के शरीर भार को देख कर जो अंतर आया उसे आत्मा + सूक्ष्मशरीर का भार कहते हैं | वे कुछ ग्राम का भार बताते हैं |किन्तु यदि यह सत्य हो तो चींटी-मच्छर व इनसे भी हजारों-लाख गुना छोटे शरीरों के संदर्भ में क्या उत्तर होगा ? उनका तो स्थूल-शरीर सहित भार भी ग्राम से दसियों-सैकड़ों-हजारों-लाखों गुना कम होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap