वैशाली जिला के अभय चौधरी भी शहीद हो गए जो कि लोमा के गाँव के थे यही दस दिन पहले ही छूटी मना कर गए थे इसे पहले भी इनके बड़े भाई भी सेना में शहीद हो चुके हैं और पिता जो थे वह बचपन मे गुजर गए थे । अब बताये उनके घर मे कोई नही बचा इसका जिमेबार कौन ।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 26 शहीद जवानों में वैशाली का लाल अभय चौधरी भी शामिल है। लोमा गांव में अभय के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।
25 दिन पहले ही अभय अपने गांव में छुट्टियां बिता कर वापस सुकमा गए थे। इन्ही छुट्टियों में उन्होंने अपने शादी की पहली सालगिरह दस मार्च को अपनी पत्नी तान्या चौधरी के साथ मनाई थी।
शहीद जवान की पत्नी।
बचपन में ही अपने पिता की हत्या होने के बाद अभय देश भक्ति के जज्बे के साथ 2010 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था। सोमवार को नक्सलियों के कायरतापूर्ण कार्रवाई में अभय सुकमा में शहीद हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रोते-बिलखते परिजन।