Thursday, October 3Welcome to hindipatrika.in

लखनऊ : मोदी के बाद ट्रेंड में आया ‘योगी कट कुर्ता’, जानें क्या है मार्केट रेट

Yogi Adityanath-
Yogi Adityanath

लखनऊ : गेरुवा रंग का कुर्ता, गले में दुपट्टा, उत्तर प्रदेश की सियासत में तो आजकल यही फैशन आ रहा है। भाजपा के नेता इस कलर को पसंद कर ही रहे हैं इसके अलावा युवा भी इस ओर आकर्षित हुए हैं।

– खाश कर गेरुवा रंग के कुर्ते आमतौर पर संत-महात्मा ही पहन रहे थे। पहले इसका उतनी डिमांड नहीं थी।
– लेकिन अब प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार बनने के साथ ही गेरुआ रंग की मांग बढ़ गई है।
– योगी हाफ बाजू कुर्ता 200 रुपए तक का है, जबकि फुल बाजू का कुर्ता 250 रुपए तक में मिल रहा है।
– खादी और सूती कुर्ते ही तैयार किए जा रहे हैं।
– लखनऊ के कई सिलाई केंद्रों से आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, फैजाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली तक बिक्री की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap