बिहार के कैमूर ( भबुआ ) में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे कपड़ा धोने तालाब पर गईं पांच लड़कियां वहां डूब गईं। मृतकों में चार लड़कियां एक ही परिवार की थीं
कैमूर( भबुआ ) । बिहार के कैमूर ( भबुआ ) में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे jकपड़ा धोकर गुजारा करने वाले एक परिवार की चार लड़कियों सहित पांच की तालाब में डूबने से मौत हो गई । यह घटना नुआंव थाना क्षेत्र के बड्ढ़ा गांव के तालाब में सोमवार को दोपहर हुई।
जानकारी के अनुसार लड़कियां तालाब में कपड़ा धोने गई थीं। तीन घंटे बाद भी लड़कियां घर नहीं लौटी तो परिजन तालाब पर पहुंचे।
परिजनों को तालाब के किनारे सिर्फ कपड़े मिले। आवाज लगाने के बाद भी जब लड़कियों का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने जब तालाब में तलाशी की तो एक-एक कर सभी के शव बरामद किए गए।
तालाब पुराना एवं गहरा होने के कारण पानी से लबालब है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत तालाब में डूबने से हो चुकी है।