अन्य
बॉलिवुड को है बिंदियों से प्यार, आकर्षक बिंदी में खूबसूरती
The way he looks at her. @virat.kohli @anushkasharma
A post shared by Filmfare (@filmfare) on Dec 11, 2017 at 2:43pm PST
हाल ही में अनुष्का शर्मा दुल्हन बनीं और उन्होंने ब्रोज़ के बीचोंबीच छोटी-सी काले रंग की बिंदी उनकी अदा को सम्मोहक बना रही है |
Sleek, sexy and so so stunning. #DeepikaPadukone
A post shared by Filmfare (@filmfare) on Oct 31, 2017 at 3:03am PDT
यदि आप को सहज सुंदर दिखने है दीपिका जैसी तो आप छोटी बिंदी लगाएं. इससे आप रेट्रो लुक भी पा सकती हैं |
Jaw-dropping! #KatrinaKaif’s Indian game is right on point.
A post shared by Filmfare (@filmfare) on Nov 24, 2017 at 1:09am PST
यदि आप को ऐसा लुक चाहिए तो try करे गुलाबी रंग की बिंदी जो आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफ़ी है|
Hey pretty lady! #AliaBhatt
A post shared by Filmfare (@filmfare
1 जनवरी से बंद हो जाएगा 2000 का नोट? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया सच
पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि 2000 का नोट बंद हो जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं , जिनमें कहा जा रहा है कि 1 जनवरी से 2000 रुपये का नया नोट चलन से बाहर हो जाएगी क्यों की बताया जा रहा है की 1 जनवरी से 1000 रुपये का नया नोट आने वाला है | सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ने इस मैसेज को खूब शेयर किया है |
इन सब के चलते यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसकी आशंका जताई जा रही है, सायद ऐसा हो सकता है, दरअसल एसबीआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर टिप्पणी की थी. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया था कि आरबीआई 2000 के नोटों को सर्कुलेशन में नहीं भेज रहा है. एसबीआई ने आशंका जताई थी कि या तो आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं या उसने प्रिंट नोटो
Tiger Zinda Hai (‘टाइगर जिंदा है’ ) : Box Official Trailer 2017 | Salman Khan | Katrina Kaif | Sajjad Delafrooz
Release date:- 22 December 2017
Director:- Ali Abbas Zafar
Production company:- Yash Raj Films
Music director:- Pritam Chakraborty
Producer:- Aditya Chopra
Writers:- Neelesh Misra (story), Ali Abbas Zafar (story)
Cast (in credits order):-
- Salman Khan
- Katrina Kaif
- Sajjad Delafrooz
- Angad Bedi
- Paresh Pahuja
- Paresh Rawal
- Kumud Mishra
- Anupriya Goenka
- Girish Karnad
- Anant Vidhaat Sharma
Official Trailer : Daddy’s Home Two (2) | Will Ferrell | Mark Wahlberg | Mel Gibson | Movie Review
Director: Sean Anders
Writers: Sean Anders, Brian Burns
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
माँ मुंडेश्वरी धाम मंदिर | Maa Mundeshwari Temple Kaimur Bhabua Bihar | कैमूर (भभुआ), बिहार
माँ मुंडेश्वरी को ऐतिहासिक दृष्टि से बिहार और दुनिया के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है | यह प्राचीन मंदिर पुरातात्विक धरोहर ही नहीं, अपितु तीर्थाटन व पर्यटन का जीवंत केन्द्रद भी है। मन जाता है | कैमूर (भभुआ) जिला के दक्षिण में भगवानपुर क्षेत्र में पवरा पहाड़ी पर 608 फीट की ऊँचाई पर स्थित है| और मंदिर का मुख्य द्वार भी दक्षिण की ओर है। इस मंदिर को देख कर इसमें कोई सन्देह नहीं कि यह मंदिर भारत के सर्वाधिक प्राचीन व सुंदर मंदिरों में एक है |
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दुनिया का सबसे प्राचीन मंदिर (प्राचीनता):-
मुंडेश्वरी मंदिर की प्राचीनता का महत्व जग जाहिर है माना जाता है की कि यहाँ पर पूजा की परंपरा 1900 सालों से लगातार चली आ रही है और आज भी यह मंदिर पूरी तरह जीवंत है। मंदिर के निर्माण को ले कर यह दावे के साथ कहना कठिन है की इस मंदिर को
एक बालक की पुकार
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
नोट - घर पर कोई नहीं है रात का समय है एक बालक अकेले घर पर है और डरा हुवा है , अन्धकार के चलते आकाश के चाँद - सितारों को मना रहा है , उनको फुसिला रहा है अपने मीठी बातों से ।
आजा तारे -चाँद सितारे ,
आजा मेरे घर पर ।
मेरे घर को तू चमकादे ,
अंधियारा तू दूर भगा दे ।
अच्छा नहीं लगता अंधियारा ,
तू हीं लगता है मुझे प्यारा ।
आजा तारे - चाँद सितारे ,
आजा मेरे घर पर ।
तेरे बिना ना पढ़ सकता मैं ,
तेरे बिना ना रह सकता मैं ।
कैसे मैं तुझे मनाऊँ ,
कैसे कर मैं तुझे समझाऊँ ।
मैं तुमसे बिनती करता हूँ, तुमसे मैं रो कर कहता हूँ ।
हे आकाश के चाँद -सितारे , सुन ले ईश बालक की बाते ,
कर दे तू अँधियारा दूर , कर दे तू अँधियारा दूर ।
Mukesh Chakarwarti
मच्छर दाता – मलेरिया के बिधाता
हे रातों के मच्छर दाता,
तू ही मलेरिया का है बिधाता |
तू चाहें तो रात बिता दे,
तू चाहें तो रात भर जगा दें |
तेरी दया जहाँ जाती है ,
वहां कृपया रहता है तुम्हारा |
तेरा घर तो नाला – नाली
नदी, तालाब, और गंदे पानी |
तू तो दिन वही बिताता,
रात को मेरे घर में आता |
ऊँ ऊँ कर बाते तू करता,
तू तो सबसे है कुछ कहता |
तेरी बाते बहुत निराली,
ऊ ऊ वाली बाते प्यारी |
तेरी बाते जो ना सुनता
उसको तू देता है दण्ड |
हे रातों के मच्छर दाता,
तू ही मलेरिया का है बिधाता |
- Mukesh Chakarwarti
Follow on twitter
एक पीड़ित पक्षी की मार्मिक अपील
एक #पीड़ित #पक्षी की #मार्मिक #अपील#acharyabalkrishna #आचार्यबालकृष्ण pic.twitter.com/9BRgW1bLUG
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) September 6, 2017
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});