Saturday, October 5Welcome to hindipatrika.in

Goverment Jobs

भारत के हर घर में जलने वाली हर दूसरी अगरबत्ती विदेशी, क्या भारत अगरबत्ती भी नहीं बना सकता, आजादी के 70 साल होने के बाद भी ये हाल.

भारत के हर घर में जलने वाली हर दूसरी अगरबत्ती विदेशी, क्या भारत अगरबत्ती भी नहीं बना सकता, आजादी के 70 साल होने के बाद भी ये हाल.

Goverment Jobs, मुख्य
क्या हम भारतीयों के पास इतनी भी औकात नहीं की अपने देश में अगरबत्ती के जरूरत को भी पूरा कर सके? ऐसे बाते जब पढ़ने और सुनने को मिलता है तो मन विचलित हो जाता है. आज भारत के हर घर में जलाने वाली दूसरी अगरबत्ती चाइनीज है. आज समाज का बहुत बड़ा तबका आए दिन सरकारों को गाली देता है की सरकार कुछ नहीं करती, लेकिन वे कभी अपने आप से ये नहीं पूछते है की उन्होंने देश और अपने लिए क्या किया है? वे दिन रात दूसरों को कोसने वाले खुद अपने लिए भी कुछ नहीं करते. अगरबत्ती बनाना बहुत ही छोटी सी टेक्नॉलजी है, जिसे हर कोई आसानी से कर सकता है लेकिन चिंता की बात ये है की दूसरों पर अगुली उठाने वाले कभी अपने गिरेबान में झाक कर तो देखें, की उन्होंने अपने लिए और देश के लिए क्या किया है? भारत में कुछ नमूने टाइप के विरोधी टाइप -1 भारत में ऐसे बेवकूफ टाइप के बहुत से लोग मिल जायेगे जो सरकार ने स्वास्थ