आज भी लोगो के जहन में एक सवाल है की आखिर आध्यत्म के मार्ग में सबसे कठिन मार्ग कौन सा है मतलब शिव का मार्ग और बुद्ध ये एक सबसे कौतुहल का विषय हमेसा से बना रहा है ।
सद्गुरु ने बतायें की आखिर इन दोनों मार्ग भगवान् शिव और भगवान् बुद्ध के मार्ग में क्या अंतर है और हम कैसे इस मार्ग पर चलें ।
ये बात सच है की पिता और परिवार ने जिस मार्ग को अपनाया उसी मार्ग को पुत्र ने भी अपनाया ।
आप इस वीडियो को जरूर देखें सायद आप कुछ अच्छी तरह से समझ पाएं की भगवान् शिव और भगवान् बुद्ध के मार्ग में क्या अंतर है और कैसे मार्ग पर चलें ।