Thursday, December 26Welcome to hindipatrika.in

Tag: भारतीय राजनीत

मामूली छात्रनेता से बने CM, कुछ ऐसा रहा पलनीस्वामी का सफर

मामूली छात्रनेता से बने CM, कुछ ऐसा रहा पलनीस्वामी का सफर

चुनाव, देश, मुख्य
चेन्नई, एक मामूली घर में जन्म और चार बार विधायक बनने के बाद ई पलनीस्वामीतमिलनाडु के मुख्यमंत्री के 29वें मुख्यमंत्री के रूप में बहुमत हासिल कर लिया है। शनिवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान उनके पक्ष में 122 वोट पड़े। सिर्फ 11 पार्टी विधायकों ने उनके खिलाफ वोट डाला। बता दें कि छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले इस नेता ने बेहद कम समय में तमिलनाडु के कद्दावर नेताओं में अपनी जगह बना ली। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे उनके पास राजमार्ग, लोक निर्माण और लघु बंदरगाह विभाग था। वे जयललिता की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी मंत्री रहे। उनके पास उस वक्त भी यही विभाग थे। उनके पास करीब सात करोड़ रुपये की संपत्ति है।