सारण के मांझी प्रखंड में महाबीरी झंडा प्रखंड के लगभग सभी क्षेत्रो मे धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया दर्जनो जगह पर लगे महावीरी आखाडा मे लोगो द्वारा अपना अपना करतब दिखाया । प्रखंड मे पूर्व मे महावीरी झंडा के जुलूस के दौरान हुए हंगामा वाले जगहो पर पुलिस की पैनी नजर थी । प्रखंड के कोहरा, नासिरा, पिलुई , चमरहिया , बरेजा गांव मे महावीरी जुलूस के समय पुलिस साथ रहकर शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया । पुरे प्रखंड मे महावीरी झंडा मेला के लिए मजिस्ट्रेट की देखरेख मे भिन्न-भिन्न स्थानों पर धूम धाम से मनाया गया । गुरूवार को सभी महावीरी झंडा के कार्यकताओं ने भव्य जुलुस निकाली । जिसमे बच्चे, बूढ़े, युवा, सभी हाथों में लाठी , तलवार ,गडासा, भाला, लिए बजरंगबली की जयकारे लगाये.